Hair Care Tips बालों की समस्या पर लगेगा जाएगा फुल स्टॉप, रोज खाएं विटामिन से भरपूर ये 5 चीजें

Anzar Hashmi

स्वस्थ और मजबूत बाल रहना जरुरी होता है। आपको डाइट में बायोटिन यानि विटामिन बी 7 को शामिल कर सकते हैं। इसके लिए रोजाना कम से कम 20-30 माइक्रोग्राम बायोटिन से लाभ मिलता है।

Hair Care Tips | Social Media

बालों की देखभाल के लिए अंडा काफी लाभदायक होता है। इससे जरूरी प्रोटीन भी मौजूद होता है साथ ही अंडे में विटामिन बी 7 की मात्रा भी अधिक होती है। रोज एक अंडा खा रहे हैं तो शरीर को 20 माइक्रोग्राम बायोटिन से लाभ मिलता है।

Hair Care Tips | Social Media

सर्दियों में मूंगफली के सेवन से काफी लाभ मिलता है। इससे आपके बाल स्वस्थ और मजबूत होने लगते हैं। मूंगफली खाने से विटामिन बी7 की कमी नही होती। 100 ग्राम मूंगफली से 17.20 माइक्रोग्राम विटामिन बी7 भी मौजूद होता है।

Hair Care Tips | Social Media

बालों को हेल्दी रखने के लिए डाइट मे सोयाबीन शामिल कर सकते हैं। सोयाबीन खा रहे हैं तो बायोटिन की कमी भी पूरी हो जाती है। रोजाना 100 ग्राम सोयाबीन से आपको 19.3 माइक्रोग्राम विटामिन बी7 मिल जाता है।

Hair Care Tips | Social Media

जो लोग नॉनवेज ज्यादा खाते हैं उनको बी7 का स्रोत चिकन है। वैसे नॉनवेज में कई विकल्प में भी विटामिन बी 7 की कमी को पूरा कर सकते हैं। डेली 75 ग्राम चिकन खाने से लाभ मिल जाता है जिससे 31 माइक्रोग्राम बायोटिन शामिल है।

Hair Care Tips | Social Media

सर्दियों में डाइट में सीड्स होना जरुरी होता है। इससे शरीर को उर्जा मिलती है और बाल भी अच्छे रहते हैं। बालों के लिए सूरजमुखी का बीज लाभदायक होता है। इससे विटामिन बी7 की कमी भी पूरी हो जाती है।

Hair Care Tips | Social Media

बालों का झड़ना, टूटना, सफेद होना और न जाने बहुत सी दिक्कत लोगों को होती है। अगर आपके बाल ज्यादा पतले हो रहे हैं तो इसका ध्यान रखना होगा।

Hair Care Tips | Social Media

बालों की सेहत पर हमारे खान-पान और लाइफस्टाइल में काफी प्रभाव पड़ना शुरु होता है। डाइट से बालों की सेहत पर असर हो जाता है।

Hair Care Tips | Social Media

आप खाने में कुछ चीजों का सेवन कर विटामिन बी 7 की कमी को दूर कर सकते हैं।

Hair Care Tips | Social Media