5 हल्दी के फेस पैक आपको दिलाएंगे पिम्पल्स से छुटकारा

Raftaar Desk RPI

हल्दी और दूध

हल्दी और दूध को साथ मिलाकर चेहरे पर लगाने की,एक कटोरी में एक 2 चम्मच दूध लीजिए और इसमें चुटकीभर हल्दी मिला लीजिए। इस मिश्रण में अब एक चम्मच शहद डालिए और इस फेस पैक को चेहरे पर 10 मिनट लगाकर रखने के बाद धो लीजिए,चेहरा चमक जाएगा।

Face Care | Social Media

हल्दी और नीम

नीम और हल्दी दोनों ही एंटीबैक्टीरियल और एंटीफंगल गुणों से भरपूर होते हैं। इन दोनों को चेहरे पर लगाने पर बेजान त्वचा निखरती है और साथ ही फोड़े-फुंसी दूर होने में भी मदद मिलती है। त्वचा पर धब्बों की दिक्कत भी हल्दी और नीम के फेस पैक से दूर हो जाती है।

Face Care | Social Media

हल्दी और बेसन

यह फेस पैक स्किन को एक्सफोलिएट करता है,इस फेस को बनाने के लिए कटोरी में आधा चम्मच हल्दी, 2 चम्मच बेसन, आधा चम्मच नींबू का रस और जरूरत के अनुसार पानी मिलाकर फेस पैक तैयार करें।इस फेस पैक को 15 मिनट चेहरे पर लगाकर रखने के बाद धो लें फेस पैक हटा लेने के बाद मॉइश्चराइजर लगाना ना भूलें।

Face Care | Social Media

हल्दी और ओटमील

हल्दी और ओटमील का फेस पैक स्क्रब की तरह काम करता है और चेहरे दाग-धब्बों को हटाता है। इस फेस पैक को बनाने के लिए आपको 2 चम्मच ओटमील, आधा चम्मच हल्दी और कुछ बूंदे नींबू के रस की जरूरत होगी,सभी चीजों को एकसाथ मिलाकर चेहरे पर लगाएं और 10 मिनट बाद चेहरा धोकर साफ कर लें।

Face Care | Social Media

हल्दी और दही

ब्लीचिंग गुणों से भरपूर यह फेस पैक चेहरे से डेड स्किन सेल्स को हटा देता है। ड्राई स्किन पर खासतौर से यह फेस पैक लगाया जा सकता है,2 चम्मच दही में आधा चम्मच हल्दी मिलाकर फेस पैक बनाएं और इसे चेहरे पर 15 मिनट लगाए रखने के बाद चेहरा धो लें। हफ्ते में एक बार इस फेस पैक को बनाकर लगाया जा सकता है।

Face Care | Social Media

हल्दी एक ऐसा मसाला है जिसके बिना खाने को उसका सुनहरा रंग नहीं मिलता,हल्दी औषधीय मसाला भी है जो ना सिर्फ सेहत के लिए बल्कि स्किन के लिए भी अच्छी होती है।

Face Care | Social Media

हल्दी को चेहरे पर लगाने से टैनिंग की दिक्कत दूर होती है, त्वचा को एंटी-एजिंग गुण मिलते हैं।

Face Care | Social Media

अगर आप भी मुंह पर हो रहे कीले मुंहासे से परेशान है तो इन पांच फेस पैक यूज कर सकते है।

Face Care | Social Media