Raftaar Desk SP1
कोकोआ बटर क्रीम
कोकोआ बटर का चिकना ट्रैक्चर दाग पर लगाने से दाग मिटने लगते है। इसके इसी गुण के कारण इसे ज्यादातर मॉइश्चराइजर के निर्माण में के इस्तेमाल किया जाता है.
चेहरे से दाग धब्बों को साफ करने के लिए टमाटर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए टमाटर के गूदे को काले धब्बे पर लगा लें, फिर सूखने के बाद इसे धो लें। रोजाना ऐसा करने के बाद कुछ दिनों में दाग पूरी तरह से मिट जाते है।
नींबू में विटामिन सी के साथ इसका नेचर अम्लीय होता है, जो स्किन से आसानी से दाग निकाल देता है। इसके लिए नींबू के रस को कॉटन में लेकर प्रभावित जगह पर लगाएं । थोड़े देर बाद इसे साफ पानी से धो लें। कुछ दिन तक करने के बाद चिकनपॉक्स के दाग नजर नहीं आएंगे।
शहर में एंटीऑक्सीडेंट पाया जाता है। जिसके द्वारा भी चेचक के दागों को हटाया जा सकता है। इसके लिए शहद को दाग में लगाकर छोड़ दें। और कुछ देर बाद पानी से धो लें। सप्ताह में तीन से चार बार ऐसा करें।
एलोवेरा जेल में ऐसे गुण पाए जाते हैं। जो आपकी स्किन को दाग हटाने साथ निखार भी लाने में मददगार साबित होता है। इसका रोजाना इस्तेमाल करने से चेहरे पर चेचक के दाग चले जाते हैं। और चेहरा खूबसूरत चमकदार वा आकर्षक लगने लगता है।
चिकन पॉक्स भारत में होने वाली एक बेहद गंभीर और संक्रामक बीमारी है। इसे हम बोलचाल की भाषा में छोटी माता कहते हैं। इस बीमारी के कारण शरीर में छले और फफोले जैसे निकल आते हैं।
कई बार तो यह अपना निशान अपना छोड़ जाते हैं। अगर बीमारी में खुजली होने पर आप इन दोनों को रगड़ जाए या खुजला दिया जाए तो यह समस्या और बढ़ जाती है। वैसे चिकन पॉक्स के दाग हटाने के लिए मार्केट में बहुत सारी क्रीम उपलब्ध है।
लेकिन ये क्रीम दाग हटाने में नाकाम तो साबित होती ही हैं साथ ही इनके साइड इफेक्ट देखने को मिलते है। लेकिन आप घरेलू उपाय से चिकनपॉक्स के दाग ठीक कर सकते हैं।