Raftaar Desk AH1
त्वचा स्वास्थ्य को बनाए रखने के लिए एसपीएफ युक्त सनस्क्रीन का इस्तेमाल करने से लाभ मिलता है। वहीं बात जब स्किन टेक्सचर को मेंटेन करने की होती है, तो एसएफ और ज्यादा जरुरी है।
एक्सफोलिएशन डेड स्किन और लूज़ सेल्स को रिमूव करने में मदद करता है और नए सेल्स को पुनर्जीवित होने में मदद करता है, जिससे स्किन सर्फेस स्मूद नजर आती है।
विटामिन सी एक महत्वपूर्ण एंटीऑक्सीडेंट है, जो स्किन टेक्सचर को सुधार करने के अलावा त्वचा की कांप्लेक्शन को भी बढ़ा देती हैं।
रात को सोने से पहले अपनी त्वचा पर रेटिनॉल अप्लाई कर सकते हैं। यह स्क्रीन सेल के टर्नओवर को बढ़ा देता है, साथ ही साथ कोलेजन प्रोडक्शन को भी इंप्रूव करने में सहयोग करता है।
ऑयल बेस्ड प्रोडक्ट या कोई भी एसेंशियल ऑयल, कोकोनोट ऑयल यहां तक की मस्टर्ड ऑयल भी आपकी त्वचा के लिए कमाल करेगा। यह सभी सीबम प्रोडक्शन को रेगुलेट करते हैं, जिससे त्वचा बाउंसी और अल्ट्रा स्मूद लगता है।
हेल्दी, सॉफ्टलेस और ग्लोइंग स्किन की चाहत हर किसी की होती है। परंतु आजकल ज्यादातर महिलाओं को अपनी त्वचा संबंधी समस्याओं को लेकर शिकायत रहती है।
ऐसे में पिंपल्स, एक्ने स्पॉट, ब्लैक स्पॉट, पिगमेंटेशन, ब्रेकआउट आदि जैसी स्थितियां स्किन टेक्सचर को रफ बना देती हैं, जिसकी वजह से त्वचा काफी डल और बेजान नजर आती है।
ऐसे 5 प्रभावी टिप्स को फाॅलो कर स्मूद और ग्लोइंग स्किन टेक्सचर हासिल करने में मदद करेगा।