5 उपाय तेज़ी से बाल बढ़ने के, शाइनी और सिल्की भी होंगे बाल

Raftaar Desk SP1

नहाने से पहले आपको अपने  बालों की  अच्छी तरह से मालिश करनी चाहिए।।इससे स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन बढ़ता है और हेयर ग्रोथ में मदद मिलती है।

बालों की मालिश | google

इसके लिए आप लैवेंडर , कैमोमाइल पुदीना, नारियल, ऑलिव ऑयल, कैस्टर ऑयल या फिर सरसों का तेल भी इस्तेमाल कर सकते हैं।  

तेल का इस्तेमाल | google

बालों की मालिश के लिए आप तेल को हल्का सा गुनगुना कर लें और फिर से बालों में अच्छी तरह से 10 से 15 मिनट तक मसाज करें। एक घंटे के बाद आप बालों को शैंपू से धुल लें । आपके बाल लंबे मुलायम हो जाएंगे और तेजी से ग्रोथ करेंगे।

बालों को शैंपू से धुल लें | google

आप सोच रहे होंगे की हेयर सिरम बालों को बढ़ा सकता है तो आपको बता दें की हेयर सिरम से बाल नहीं बढ़ते लेकिन सीरम बालों को नुकसान होने से बचाता है। जब आप बालों पर सीरम अप्लाई करते हैं तो इससे बालों को एक लेयर मिलती है।

हेयर सिरम | google

अगर आप बालों को तेजी से बढ़ाना चाहते हैं तो हेयर मास्क का उपयोग जरूर करें। अगर आप मार्केट में मिलने वाले हेयर मास्क  लगा सकते हैं या फिर होममेड हेयर मास्क भी उसे भी उपयोग कर सकते हैं। 

हेयर मास्क | google

आपको बता दें कि बालों की लंबाई बढ़ाने के लिए एलोवेरा वाला दही, शिकाकाई हेयर मास्क काफी अच्छी साबित होंगे।  इसके अलावा अंडा नारियल के तेल से बने हेयर मास्क का भी उपयोग कर सकते हैं।  आपके बाल  एक से दो सफ्ताह में  बढ़ने लगेंगे। 

होममेड हेयर मास्क | google

बालों को तेजी से बढ़ाने के लिए स्कैल्प में ब्लड सरकुलेशन का होना बहुत जरूरी है।  इसलिए रात में सोने से पहले आपको अपने बालों पर कंगी करना बिल्कुल ना भूलें । ऐसा करने से ब्लड सरकुलेशन  रहता है। तो फ्लो स्कैल्प के तरीके से  ग्रोथ होने लगती है। यह अंतर आपको 15 से 20 दिन में नजर आने लगता है।

बालों पर कंगी करना | google

अगर आप भी अपने बालों की ग्रोथ को लेकर परेशान हैं। और बाल बड़े नहीं हो रहे हैं तो आप इन उपायों को जरूर आजमाएं। इससे बाल सिल्की और चमकदार बने रहेंगे।

बालों की ग्रोथ को लेकर परेशान | google