5 बातें इस धनतेरस जो आपको ध्यान रखनी चाहिए सोना खरीदने से पहले

Anzar Hashmi

बाजार में आज का सोने का भाव चेक करें दरअसल, स्थानीय ज्वेलर्स एसोसिएशन विदेशी बाजार में भाव के हिसाब के स्थानीय स्तर पर सोने के भाव तय करती हैं।

Gold Buying Tips | Social Media

सोने की शुद्धता मापने का सबसे अहम पैमाना कैरेट होता है. कैरेट जितना ज्यादा होगा सोना उतना ही खरा होगा. ज्यादा कैरेट मतलब ज्यादा दाम. इसी तरह से कैरेट जितना कम होगा, सोना उतना ही सस्ता होगा।

Gold Buying Tips | Social Media

कई ज्वैलर्स बिना जांच प्रकिया पूरी किए ही हॉलमार्क लगाते हैं। ऐसे में यह देखना जरूरी है कि हॉलमार्क ओरिजनल है या नहीं है।

Gold Buying Tips | Social Media

जब आप ज्वेलरी खरीदने जा रहे हों तो नगीने लगी हुई ज्वेलरी से बचना चाहिए। कई ज्वेलर्स गहने तौलते वक्त नगीने के वजन को भी इसमें शामिल कर लेते हैं।

Buying gold tips | Social Media

हर ज्वेलरी पर मेकिंग चार्ज अलग-अलग होता है. इसकी सबसे खास वजह है कि हर गहनों की बनावट और कटिंग और फिनिशिंग अलग-अलग होती है।

Gold Buying Tips | Social Media

धनतेरस दिलवाली से 2 दिन पहले आता है। इस साल धनतेरस 10 November को मनाया जाएगा।

Gold Buying Tips | Social Media

धनतेरस के दिन सोना चाँदी और बर्तन खरीदना शुभ मन जाता है।

Gold Buying Tips | Social Media

इस धनतेरस माँ लक्ष्मी और भगवान् कुबेर आप पर और आपके प्रियजनों पर अपने आशीर्वाद की बौछार करें

Buying gold tips | Social Media