Raftaar Desk AH1
बाजार में आज का सोने का भाव चेक करें दरअसल, स्थानीय ज्वेलर्स एसोसिएशन विदेशी बाजार में भाव के हिसाब के स्थानीय स्तर पर सोने के भाव तय करती हैं।
सोने की शुद्धता मापने का सबसे अहम पैमाना कैरेट होता है. कैरेट जितना ज्यादा होगा सोना उतना ही खरा होगा. ज्यादा कैरेट मतलब ज्यादा दाम. इसी तरह से कैरेट जितना कम होगा, सोना उतना ही सस्ता होगा।
कई ज्वैलर्स बिना जांच प्रकिया पूरी किए ही हॉलमार्क लगाते हैं। ऐसे में यह देखना जरूरी है कि हॉलमार्क ओरिजनल है या नहीं है।
जब आप ज्वेलरी खरीदने जा रहे हों तो नगीने लगी हुई ज्वेलरी से बचना चाहिए। कई ज्वेलर्स गहने तौलते वक्त नगीने के वजन को भी इसमें शामिल कर लेते हैं।
हर ज्वेलरी पर मेकिंग चार्ज अलग-अलग होता है. इसकी सबसे खास वजह है कि हर गहनों की बनावट और कटिंग और फिनिशिंग अलग-अलग होती है।
धनतेरस दिलवाली से 2 दिन पहले आता है। इस साल धनतेरस 10 November को मनाया जाएगा।
धनतेरस के दिन सोना चाँदी और बर्तन खरीदना शुभ मन जाता है।
इस धनतेरस माँ लक्ष्मी और भगवान् कुबेर आप पर और आपके प्रियजनों पर अपने आशीर्वाद की बौछार करें