5 चीजों को अपनी डाइट में करें शामिल, नहीं होगी 'Vitamin E' की कमी

Raftaar Desk RPI

बादाम

एक दिन में आप 5-7 बादाम का सेवन करें, ताकि शरीर में विटामिन ई का लेवल बना रहे। बादाम खाने से सेहत को कई अन्य लाभ भी होता है,बादाम विटामिन-ई का सबसे अच्छा स्रोत माना गया है।

Health | Social Media

पालक

पालक आयरन से भरपूर होने के साथ ही इसमें विटामिन-ई भी होता है, यह पाचन में मदद करता है, जो आपको उचित ऑक्सीकरण प्रदान करता है।

Health | Social Media

केला

केला एक बेहद ही पौष्टिक खाद्य पदार्थ है, लेकिन इसका सेवन लोग कम ही करते हैं। इसके प्रत्येक दिन सेवन से विटामिन-ई की डेली इनटेक की पूर्ति होती है।

Health | Social Media

सूरजमुखी के बीज

सूरजमुखी के बीज में भी विटामिन-ई भरपूर मात्रा में होता है, इन बीजों को हर दिन कच्चा खाने से विटामिन-ई की कमी को दूर किया जा सकता है।

Health | Social Media

ब्रोकली

ब्रोकली में विटामिन-ई भरपूर मात्रा पायी जाती है। इसको खाने से मांसपेशियों की कमजोरी दूर होती है।

Health | Social Media

यदि हमारे शरीर में विटामिन-ई की कमी है तो हमें बहुत सारी दिक्ततों का सामना करना पड़ सकता है।

Health | Social Media

विटामिन-ई की कमी से मांसपेशियां कमजोर,चलने-फिरने में समस्या,इम्यूनिटी कमजोर हो सकती है।

Health | Social Media

अगर आप में भी ये समस्या दिख रही तो अपके अन्दर विटामिन-ई हो सकती है।

Health | Social Media