5 चीजें ड्राई स्किन से छुटकारा पाने में करेंगी मदद

Raftaar Desk RPI

एलोवेरा

बदलते मौसम में रूखी तव्चा से छुटकार पाने के लिए आप ऐलोवेरा का यूज कर सकते है। एलोवेरा में हाइड्रेटिंग गुण होते हैं, ये स्किन के लिए मॉइश्चराइजर का काम करता है।

Skin Care | Social Media

नारियल ऑयल

आप ड्राई स्किन के लिए नारियल ऑयल का यूज कर सकते हैं। नारियल ऑयल स्किन को हाइड्रेट रखता है,इससे स्किन हेल्दी रहती है।

Skin Care | Social Media

शहद

शहद में मॉइश्चराइजिंग गुण होते हैं। शहद स्किन को गहराई से पोषण देता है,ये स्किन को मुलायम बनाए रखने में मदद करता है।

Skin Care | Social Media

बादाम का तेल

बादाम के तेल से भी स्किन की कुछ देर तक मसाज कर सकते हैं। रात को सोने से पहले भी इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।

Skin Care | Social Media

शिया बटर

आप स्किन के लिए शिया बटर भी यूज कर सकते हैं।रात को सोने से पहले स्किन के लिए शियर बटर का यूज करें।

Skin Care | Social Media

मौसम में बदलाव के साथ ही स्किन पर कई तरह के चेंज़िज़ नज़र आने लगते है।

Skin Care | Social Media

ऐसे में अधिकतर लोग रूखी त्वचा की समस्या से परेशान रहते हैं। कोलेजन की कमी के कारण स्किन की परेशानी बढ़ने लगती है।

Skin Care | Social Media

बदलते मौसम अगर आप की त्वचा रूखी दो रही तो इन घरलू उपचार को अपनाकर आप रूखी तव्चा से छुटकार पा सकते है।

Skin Care | Social Media