Raftaar Desk RPI
वीराना
इस लिस्ट में पहले नबंर पर 1988 में आई फिल्म 'वीराना'है। इस फिल्म ने उस जमाने में लोगों के दिलों में खौफ पैदा कर दिया था। एक खूबसूरत लड़की जैस्मिन के रूप में खौफनाक भूतनी को पर्दे पर उतारने वाली इस फिल्म ने लोगों को डर का खूब एहसास कराया था। इस फिल्म को आप अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते है।
1920
दूसरे नबंर पर 1920 है।1920' को बॉलीवुड की अबतक की बहतरीन हॉरर फिल्म कहना गलत नहीं होगा। 2008 में इस फिल्म ने लोगों के दिलों में हकीकत में डर का एहसास पैदा कर दिया था।इसे भी आप अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते है।
वास्तु शास्त्र
तीसरे नंबर पर रामगोपाल वर्मा द्वारा निर्देशित हॉरर फिल्म वास्तु शास्त्र है। 2004 की फिल्म 'वास्तु शास्त्र' ने भी लोगों को बखूबी डराया था। इस फिल्म को लोग अकेले देखने में डरते हैं। इस फिल्म को आप एमएक्स प्लेयर पर देख सकते है।
राज
बिपाशा बसु और डीनो मोरिया की जोड़ी के साथ 2002 में फिल्म निर्देशक विक्रम भट्ट ने बिग स्क्रींस पर ऐसा खौफ पैदा किया था कि लोग आज भी उन्हें 'राज' के लिए याद करते हैं। इसको आप अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते है।
शापित
पांचवे नबंर पर निर्देशक शापित है। विक्रम भट्ट की यह एक और हॉरर ड्रामा 2010 में रिलीज हुई थी। 'शापित' अमन और काया की कहानी को पेश करती है। इसको आप आप एमएक्स प्लेयर पर देख सकते है।
भारत के लोगों का फिल्मों से नाता पुराना है। छोटा हो या बड़ा हर कोई फिल्म देखना पसंद करते है।
इनमें से हर किसी को अलग-अलग जॉनर की फिल्में देखना पसंद करते है कोई कॉमेडी तो कोई हॉरर।
अगर आप हॉरर फिल्में देखने के शौकिन है तो आप बॉलीवु़ड की इन फिल् मों को देखने का प्लान कर सकते है।