5 उपाय, और गुलहड़ का फूल आपकी स्किन में को देगा बेहतरीन निखार

Raftaar Desk - T2

ऐसा जरुरी नहीं कि आपको अपनी स्किन का ख्याल रखने के लिए हमेशा केमिकल वाले ब्यूटी प्रोडक्ट्स का ही यूज करने पड़े आप नेचुरल तरीकों से भी अपनी त्वचा से जुड़ी परेशानियों को दूर कर सकती हैं।

Skin Care: Hibiscus Flower | Social Media

ऐसा ही एक तरीका आपको आज हम बताने वाले हैं जो आप बस एक गुड़हल के फूल से कर सकती हैं।

Skin Care: Hibiscus Flower | Social Media
किन-किन चीजों में काम आता है गुड़हल का फूल

गुड़हल के फूलों का आप कई तरह से इस्तेमाल कर सकती हैं, इससे चेहरे की क्लीनिंग से लेकर फेशियल तक किया जा सकता है।

Skin Care: Hibiscus Flower | Social Media
गुड़हल के फूलों का बनाएं फेस क्लींजर

गुड़हल के फूलों को रातभर के लिए पानी में भिगोकर रखें, फिर सुबह फूल और पानी को अलग दें

Skin Care: Hibiscus Flower | Social Media
गुड़हल के फूलों का बनाएं फेस क्लींजर

निकाले हुए पानी में विटामिन E का कैप्सूल मिलाएं, गुड़हल के फूलों से बना क्लींजर बनकर तैयार है। अब इस पानी मई कॉटन को डुबोकर चेहरे को साफ करें।

Skin Care: Hibiscus Flower | Social Media
ऐसे बनाएं गुड़हल के फूलों का स्क्रब

गुड़हल के फूलों को धोकर इसका पेस्ट बनाये, इसमें एलोवेरा जेल, चीनी या ओट्स पाउडर को मिलाकर स्क्रब के रूप में तैयार करें।

Skin Care: Hibiscus Flower | Social Media
ऐसे बनाएं गुड़हल के फूलों का स्क्रब

अब हल्के हाथों से 5 मिनट तक चेहरे की सर्कुलर मोशन में मसाज करे। 5 मिनट ऐसे ही लगा रहने के बाद इसे साफ पानी से धो लें। ये ब्लैकहेड्स निकालकर आपके चेहरे को ग्लोइंग बनाने में मदद करता है।

Skin Care: Hibiscus Flower | Social Media
गुड़हल के फूलों का मजास पैक

मसाज पैक बनाने के लिए गुड़हल के फूलों को सुखाकर इसका पाउडर बना लें। इसके बाद इसमें बादाम का तेल मिलाकर मिश्रण तैयार कर लें।

Skin Care: Hibiscus Flower | Social Media
गुड़हल के फूलों का मजास पैक

आपका गुड़हल के फूलों वाला मसाज पैक तैयार है । अब इसे चेहरे और गर्दन पर लगाकर हल्के हाथों से मसाज कर पानी से धो लें

Skin Care: Hibiscus Flower | Social Media
फेस पैक

फेस पैक बनाने के लिए आप 2 चम्मच गुड़हल के फूलों का पाउडर लें। इसमें 1 चम्मच शहद अच्छे से मिक्स कर लें। अब इस पेस्ट को चेहरे और गर्दन पर 15 से 20 मिनट के लिए अप्लाई करें। बाद में नॉर्मल पानी से इसे वॉश कर लें।

Skin Care: Hibiscus Flower | Social Media