Raftaar Desk AH1
एक तरफ लोग उन महिलाओं से तुरंत सवाल करने लगते है। जिनकी शादी को एक साल का समय हुआ होता है। उनसे यह पूछते हैं कि बच्चा कब करोगी।
अच्छा ये बताओ क्या तुम पहले से प्रेग्नेंट थी। इस तरह के बेतुके सवाल महिलाओं का मोराल डाउन कर देते हैं।
कई लोग और कई महिलाएं तो बच्चा होने के कुछ दिनों बाद महिला से बिना सोचे समझे ये पूछ लेती हैं। कि सुनो डिलीवरी के बाद अब आगे का क्या प्लान है।
लगता है अब बच्चा होने के बाद तुम्हारे सपने पूरे नहीं होंगे। हद है, कोई पुरुष से तो ऐसे सवाल नहीं पूछता कि पिता बनने के बाद आप काम करेंगे या छोड़ देंगे।
यह जरूरी नहीं कि आप आप मोटी हो और अब पतली हो गई हो। इस तरह के फालतू सवाल पूछने का मतलब है कि आप उसके सामने वाले की बॉडी शेमिंग कर रही हैं।
महिला के लिए प्रेगनेंट होगा यह एक खुशी का पल तो होता है। लेकिन ऊपर से सवालों की बरसात भी शुरू होने लगती है।
महिला समझ जाती है कि अब उसकी जिंदगी बदलने वाली है और यह खबर वह अपने सबसे पहले पति को फिर अपने पेरेंट्स को और फिर अपने कलीग्स को सुनाती है।
लोग गर्भवती महिलाओं से ऐसे अटपटे और बेतुके सवाल पूछती हैं। जिससे महिला असहज महसूस करती है। इसलिए महिलाओं से ये सवाल नहीं पूछना चाहिए