5 प्लांट जो हवा को करते हैं Purify, इन्हें घर में जरूर लगाएं

Raftaar Desk RPI

स्नेक प्लांट

घर की हवा को शुद्ध करने वाले पौधों में स्नेक प्लांट का नाम टॉप पर आता है। हवा में फैले धूल, मिट्टी, नुकसानदायक प्रदूषकों को दूर करने में कारगर है, घर में स्नेक प्लांट लगाना सेहत के लिए फायंदेमंद माना जाता है।

Air Pollution | Social Media

स्पाइडर प्लांट

ये पौधा हवा में मौजूद टॉक्सिक जहरीले पदार्थों और कणों को नष्ट कर सकता है, हवा को शुद्ध करता है। एक्सपर्ट के अनुसार, स्पाइडर प्लांट की पत्तियों में कुछ खास तरह के रेशे मौजूद होते हैं, जो हवा में मौजूद हानिकारक प्रदूषकों, कणों, टॉक्सिक पदार्थों को एब्जॉर्ब कर लेते हैं।

Air Pollution | Social Media

गोल्डन पोथोस

गोल्डन पोथोस पौधा ना सिर्फ देखने में ही खूबसूरत होता है, बल्कि घर के वातावरण को भी स्वच्छ और शुद्ध बनाए रखता है। यह घर की हवा में व्याप्त टॉक्सिन को दूर करता है।

Air Pollution | Social Media

एलोवेरा

यदि आप वायु प्रदूषण से होने वाली समस्याओं से बचे रहना चाहते हैं, तो आप एलोवेरा का पौधा जरूर अपने बेडरूम में बेड की तरफ कॉर्नर में रखें। यह वायु प्रदूषण को एब्जॉर्ब करने में असरदार होता है।

Air Pollution | Social Media

बैम्बू पाम

बैम्बू पाम को कमरे, लिविंग रूम में रखना बेस्ट है, क्योंकि ये पौधा भी घर की हवा को शुद्ध और फ्रेश बनाए रखता है। ये दो साइज में आता है, बड़ा और छोटा,आप इस जानलेवा वातावरण में डेली घर से ऑफिस भी जा रहे हैं,ऐसे में छोटे वाले बैम्पू पाम को अपने ऑफिस के डेस्क पर भी रख सकते हैं।

Air Pollution | Social Media

इन दिनों दिल्ली-एनसीआर में रह रहे लोगों का वायु प्रदूषण के कारण बुरा हाल है,चारों तरफ कोहरे की तरह नजर आने वाला स्मॉग छाया हुआ है।

Air Pollution | Social Media

वायु प्रदूषण सेहत के लिए बेहद हानिकारक होता है।इससे बचने के लिए उपाय ना किए जाएं तो ये जहरीली हवा सेहत को भारी नुकसान पहुंचा सकती है।

Air Pollution | Social Media

आप चाहते हैं कि घर की हवा शुद्ध बनी रहे तो वहां कुछ ऐसे इंडोर प्लांट्स लाकर रखें जो एयर प्यूरिफायर का काम करते हैं।

Air Pollution | Social Media