Raftaar Desk AH1
लद्दाख
सर्दियों की छुट्टी में अगर आपको कुछ अलग प्लान कर रहे हैं। तो आप लद्दाख घूमने जा सकते हैं। धरती के साथ-साथ आसमान का भी यहां से सुंदर नजारा दिखाई देता है। लद्दाख काफी ऊंचाई पर स्थित है।
औली
उत्तराखंड में खीरसन के अलावा औली हिल स्टेशन भी काफी विख्यात और प्रचलित है। देश भर के सैलानी यहां सर्दियों के मौसम में आते हैं । और बर्फबारी का आनंद लेते हैं।
यहां आप स्केटिंग और स्नोफॉल का मजा ले सकते हैं। औली हिल स्टेशन की ऊंचाई समुद्र तल से करीब ढाई हजार मीटर है। औली घूमने के लिए देखने के लिए यहां से बड़ी संख्या में सैलानी आते है।
कटाव
सिक्किम में ऐसे कई हिल स्टेशन है। जहां सर्दियों में खूब बर्फबारी होती है। कटाव एक ऐसी जगह है। जहां लंबे समय तक बर्फ पड़ती है। कटाव गंगटोक से 140 किलोमीटर दूर है।
शिमला
हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला हिमाचल की धड़कन है। शिमला से कुछ दूरी पर है मनाली l जो सैलानियों की जान है। यहां दिसंबर से जनवरी तक खूब बर्फबारी होती है।
सोनमर्ग
जम्मू कश्मीर के सोनमर्ग में खूब बर्फ पड़ती है। यहां नवंबर से ही बर्फ पड़नी शुरू हो जाती है और अप्रैल तक आपको पहाड़ों पर बर्फ की चादर नजर आती है।
अगर आप सर्दियों के मौसम में बर्फबारी देखना चाहते है साथ ही स्नोफॉल का आनंद लेना चाहते हैं तो आप इन जगहों पर जरुर विजिट करिए। क्योंकि सर्दियों के मौसम में यहां की खूबसूरती देखते ही बनती है।
कई लोगों को सर्दियों के मौसम में सर्दी वाली जगह जाना काफी पसंद होता है। वो परिवार और दोस्तों के साथ विंटर वेकेशन में बर्फली जगहों पर छुट्टियां बिताना पसंद करते हैं। जहां वो स्नोफाल, के साथ स्केटिंग का मजा ले सकें।
लेकिन उन्हें यह पता नहीं होता है कि ऐसी कौन सी जगहें है जहां वो इसका लुप्त उठा सके। यहाँ हमने आपको पांच ऐसे जगहों के बारे में बताया जहां वो इसका आनंद ले सकें।