5 शानदार जगह जहां आप बर्फ़बारी का भरपूर मज़ा ले सकते हैं

Raftaar Desk AH1

लद्दाख

सर्दियों की छुट्टी में अगर आपको कुछ अलग प्लान कर रहे हैं। तो आप लद्दाख घूमने जा सकते हैं। धरती के साथ-साथ आसमान का भी यहां से सुंदर नजारा दिखाई देता है। लद्दाख काफी ऊंचाई पर स्थित है।

Snowfall places in India | Social Media
औली

उत्तराखंड में खीरसन के अलावा औली हिल स्टेशन भी काफी विख्यात और प्रचलित है। देश भर के सैलानी यहां सर्दियों के मौसम में आते हैं । और बर्फबारी का आनंद लेते हैं।

यहां आप स्केटिंग और स्नोफॉल का मजा ले सकते हैं। औली हिल स्टेशन की ऊंचाई समुद्र तल से करीब ढाई हजार मीटर है। औली घूमने के लिए देखने के लिए यहां से बड़ी संख्या में सैलानी आते है।

कटाव

सिक्किम में ऐसे कई हिल स्टेशन है। जहां सर्दियों में खूब बर्फबारी होती है। कटाव एक ऐसी जगह है। जहां लंबे समय तक बर्फ पड़ती है। कटाव गंगटोक से 140 किलोमीटर दूर है।

Snowfall places in India | Social Media
शिमला

हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला हिमाचल की धड़कन है। शिमला से कुछ दूरी पर है मनाली l जो सैलानियों की जान है। यहां दिसंबर से जनवरी तक खूब बर्फबारी होती है।

Snowfall places in India | Social Media
सोनमर्ग

जम्मू कश्मीर के सोनमर्ग में खूब बर्फ पड़ती है। यहां नवंबर से ही बर्फ पड़नी शुरू हो जाती है और अप्रैल तक आपको पहाड़ों पर बर्फ की चादर नजर आती है।

Snowfall places in India | Social Media

अगर आप सर्दियों के मौसम में बर्फबारी देखना चाहते है साथ ही स्नोफॉल का आनंद लेना चाहते हैं तो आप इन जगहों पर जरुर विजिट करिए। क्योंकि सर्दियों के मौसम में यहां की खूबसूरती देखते ही बनती है।

Snowfall places in India | Social Media

कई लोगों को सर्दियों के मौसम में सर्दी वाली जगह जाना काफी पसंद होता है। वो परिवार और दोस्तों के साथ विंटर वेकेशन में बर्फली जगहों पर छुट्टियां बिताना पसंद करते हैं। जहां वो स्नोफाल, के साथ स्केटिंग का मजा ले सकें।

Snowfall places in India | Social Media

लेकिन उन्हें यह पता नहीं होता है कि ऐसी कौन सी जगहें है जहां वो इसका लुप्त उठा सके। यहाँ हमने आपको पांच ऐसे जगहों के बारे में बताया जहां वो इसका आनंद ले सकें।

Snowfall places in India | Social Media