5 नैनीताल की खूबसूरत जगहें, आपको रोमांच और खुशी से भर देंगी, आज ही बनाइए प्लान

Anzar Hashmi

इको केव नैनीताल की सबसे मशहूर जगह में से एक है।  इस जगह में सारी गुफाएं एक साथ मौजूद हैं।  इस गुफा की सबसे खास बात यह एक ही बाहर चाहे जैसा भी मौसम हो लेकिन इस गुफा में हमेशा ठंड बनी रहती है।

नैनीताल में पांच खास जगह | web

सात ताल झील जो देखने में बहुत खूबसूरत और आकर्षक लगती है, यह सातताल नैनीताल के करीब 22 किलोमीटर की दूरी पर है।

नैनीताल में पांच खास जगह | web

नैनीताल के पास एक जगह है ज्योलिकोट , इस छोटे से  गांव की दूरी  नैनीताल से 28 किलोमीटर की है। 

नैनीताल में पांच खास जगह | web

नैनीताल-हल्द्वानी मुख्य सड़क पर हनुमान गढ़ी क्षेत्र में एक जगह सनसेट पॉइंट के नाम से काफी मशहूर है।

नैनीताल में पांच खास जगह | web

नैनीताल का चिड़ियाघर पर्यटकों को बरबस अपनी ओर लुभाता है। इस चिड़ियाघर में आप एक बार जाएंगे तो दोबारा जाने की इच्छा जरुर करेंगे।

नैनीताल में पांच खास जगह | web

हसीन वादियां, खूबसूरत पहाड़ और आकर्षित कर देने वाली झील नैनीताल की खुबसूरती पर चार चांद लगा रही है।

नैनीताल में पांच खास जगह | web

आप कल्पना कर सकते हैं कि यह एक ऐसी जगह है।  जो पूरी तरह से पहाड़ों के बीच बसी हुई है । जो  एक तरफ झीलों  से घिरी है।

नैनीताल में पांच खास जगह | web

ये है नैनीताल के पांच ऐसे खूबसूरत पर्यटक स्थल,जहां आप जरूर जाना पसंद करेंगे।

नैनीताल में पांच खास जगह | web