Raftaar Desk AH1
इको केव नैनीताल की सबसे मशहूर जगह में से एक है। इस जगह में सारी गुफाएं एक साथ मौजूद हैं। इस गुफा की सबसे खास बात यह एक ही बाहर चाहे जैसा भी मौसम हो लेकिन इस गुफा में हमेशा ठंड बनी रहती है।
सात ताल झील जो देखने में बहुत खूबसूरत और आकर्षक लगती है, यह सातताल नैनीताल के करीब 22 किलोमीटर की दूरी पर है।
नैनीताल के पास एक जगह है ज्योलिकोट , इस छोटे से गांव की दूरी नैनीताल से 28 किलोमीटर की है।
नैनीताल-हल्द्वानी मुख्य सड़क पर हनुमान गढ़ी क्षेत्र में एक जगह सनसेट पॉइंट के नाम से काफी मशहूर है।
नैनीताल का चिड़ियाघर पर्यटकों को बरबस अपनी ओर लुभाता है। इस चिड़ियाघर में आप एक बार जाएंगे तो दोबारा जाने की इच्छा जरुर करेंगे।
हसीन वादियां, खूबसूरत पहाड़ और आकर्षित कर देने वाली झील नैनीताल की खुबसूरती पर चार चांद लगा रही है।
आप कल्पना कर सकते हैं कि यह एक ऐसी जगह है। जो पूरी तरह से पहाड़ों के बीच बसी हुई है । जो एक तरफ झीलों से घिरी है।
ये है नैनीताल के पांच ऐसे खूबसूरत पर्यटक स्थल,जहां आप जरूर जाना पसंद करेंगे।