Raftaar Desk AH1
दिल्ली से कुछ ही दूरी पर नोएडा के पास स्थित यह मोजेस रेस्टोरेंट यकीनन आपके बजट के लिए एकदम परफेक्ट है। वैसे तो यह रेस्टोरेंट अपने सौंदर्य , साज सज्जा और जीवंत परिवेश के लिए जाना जाता है।
दिल्ली का इमली रेस्टोरेंट नवरात्रि के दौरान उपवास वाले लोगों के लिए एक विशेष थाली पेश करता है। स्पेशल थाली में केले के चिप्स, पापड़ी चाट पनीर ,मखनी साबूदाना खिचड़ी सावंत पुलाव के अलावा और भी कुछ खाने को मिल जाएगा।
हल्दीराम यह नई दिल्ली के द्वारिका के पास एक बहुत ही खूबसूरत फेमस और अच्छी दुकान है। अगर आप व्रत है तो आपको हल्दीराम के सभी आउटलेट में नवरात्रि स्पेशल थाली मिल जाएगी।
गुलाटी रेस्टोरेंट में नॉनवेज ही नहीं बल्कि यह रेस्टोरेंट दिल्ली के सबसे अच्छी नवरात्रि थाली परोसने के लिए भी पॉपुलर है। गुलाटी रेस्टोरेंट पिछले 25 वर्षों से अधिक समय से नवरात्रि फूड फेस्टिवल मना रहा है।
सात्विक रेस्तरां में नवरात्रि के दौरान व्रत रखने वाले लोग दिल्ली में साकेत के सेक्टर 6 के पुष्प विहार में स्थित इस शाकाहारी रेस्टोरेंट का रुख कर सकते हैं, जहां नवरात्रि की स्पेशल थाली मिलती है.
web
नवरात्रि के पावन पर्व पर अगर आप उपवास हैं। और शुद्ध शाकाहारी बिना प्याज लहसुन का खाना खाने के लिए अच्छी सी जगह तलाश कर रहे हैं। तो आप दिल्ली के इन बेस्ट रेस्टोरेंट में जा सकते हैं।
नवरात्रि शुरू होने से पहले ही चटपटे खाने का स्वाद दरवाजे पर दस्तक दे देता है हालांकि नवरात्रि पर खाना बहुत ही संतुलित और शुद्ध खाना होता है।
अगर आप उपवास हैं और दिल्ली के रहने वाले हैं तो आपको हम पांच बेस्ट जगह से पांच बेस्ट थाली मिल जाएगी। जहां आपको नवरात्रि की बेस्ट स्पेशल थाली मिल जाएगी।