5 प्राचीन मन्दिर, जो अपनी भव्यता के लिए देशभर में फेमस

Raftaar Desk RPI

श्री रंगनाथ स्वामी मन्दिर

तमिलनाडु के तिरुचिरापल्ली का श्री रंगनाथ स्वामी मंदिर भगवान विष्णु को समर्पित है।दक्षिण भारत के सबसे खूबसूरत और भव्य मंदिर को छठी और नौवीं शताब्दी के बीच बनवाया गया था। ये मंदिर 156 एकड़ में फैला हुआ है, जिसे दुनिया का सबसे बड़ा हिंदू मंदिर माना जाता है।

temples of India | Social Media

बद्रीनाथ मंदिर

बद्रीनाथ मंदिर एक धार्मिक स्थल के रूप में लम्बे अरसे से फेमस है।भगवान विष्णु पर बना ये मंदिर उत्तराखंड के बद्रीनाथ शहर में मौजूद है। चार धाम यात्रा में इस मंदिर को भी शामिल किया गया है। कुछ ऐतिहासिक रिपोर्टों के अनुसार ये मंदिर 8वीं शताब्दी तक एक बौद्ध मंदिर था, फिर बाद में आदि शंकराचार्य ने इस मंदिर को हिंदू मंदिर में तब्दील कर दिया था।

temples of India | Social Media

श्री द्वारकाधीश मंदिर

द्वारकाधीश मंदिर में भगवान कृष्ण की प्रमुख रूप से पूजा की जाती है। इस मंदिर को जगत मंदिर के नाम से भी जाता जाता है। गुजरात में मौजूद ये मंदिर चार धाम यात्रा में शामिल है। ऐसा माना जाता है कि ये मंदिर 500 नहीं 1000 नहीं, बल्कि 2500 साल पुराना है।

temples of India | Social Media

कुंभेश्वर मंदिर

आदि कुंभेश्वर मंदिर जैसा शानदार और भव्य मंदिर, तमिलनाडु राज्य के कुंभकोणम में स्थित है। ये मंदिर भगवान शिव को समर्पित है। इस मंदिर को 9 वीं शताब्दी में बनवाया गया था, जो कि 30,181 वर्ग फुट के विशाल क्षेत्र में फैला हुआ है।

temples of India | Social Media

ब्रिहदीस्वारा मंदिर

बृहदिश्वर या ब्रिहदीस्वारा मंदिर, तमिलनाडु के तंजावुर शहर में मौजूद है। ये मंदिर भी भगवान शिव को समर्पित है इस मंदिर को राजराजेश्वरम या पेरुवुदैयार कोइल के नाम से भी जाना जाता है। ऐसा माना जाता है कि इस खूबसूरत मंदिर का निर्माण 1010 ईस्वी में पूरा हुआ था।

temples of India | Social Media

भारत में एक ऐतिहासिक धरोहर वाला देश यहां पर प्राचीन काल के कलाकृत्य आज भी जीवंत है जो भारत के समृध संस्कृति का परिचायक है।

temples of India | Social Media

भारत में ऐसे बहुत मन्दिर है जो हजारों सालों पहले बने थे लेकिन उनकी भव्यता आज भी बनी हुई है।

temples of India | Social Media

अगर आप भारत के इन हजारों साल पुराने मन्दिर को देखना जाहते है तो आप इन पांच मन्दिरों को देख सकते है।

temples of India | Social Media