5 कमाल के औषधी गुण वाले तेल,जो टूटते बालों और डैंड्रफ से दिलाये छुटकारा

Raftaar Desk RPI

नीम का तेल

नीम में एंटी इंफ्लेमेटरी और एंटी बैक्टीरियल गुण पाया जाता हैं। अगर आप बाल धोने के आधे घंटे पहले नीम का तेल लगाएं तो आप को टूटते बालों और डैंड्रफ से छुटकारा मिल सकता है।

Hair Care | Social Media

आंवला का तेल

डैंड्रफ से की समस्या हल करने में आंवला ऑयल काफी कारगर है। अगर आप इसका यूज निसमित करते है तो आप को फर्क साफ पता चल जायेगा। इसके अलावा आंवला पाउडर का मास्क भी बनाकर लगाया जा सकता है

Hair Care | Social Media

लेमन एसेंशियल ऑयल

बाल धोने से पहले अगर लेमन एसेंशियल ऑयल लगाते हैं तो यह एक औषधी की तरह काम करता है और डैंड्रफ खत्म करने में हेल्प मिलती है।

Hair Care | Social Media

टी ट्री ऑयल

एंटीमाइक्रोबियल प्रॉपर्टी से भरपूर टी ट्री ऑयल डैंड्रफ से लड़ने में काफी कारगर माना जाता है और बालों की स्कैल्प को हेल्दी बनाता है।

Hair Care | Social Media

नारियल का तेल

नारियल का तेल बालों के काफी अच्छा माना जाता है।अगर आप बाल धोने के आधे घंटे पहले नारियल का तेल लगाएं तो आप को टूटते बालों और डैंड्रफ से छुटकारा मिल सकता है।

Hair Care | Social Media

अगर आप को भी डैंड्रफ की समस्या रहती है, तो आप को इसके बारे में सोचना चाहिए। डैंड्रफ की वजह से स्कैल्प को नुकसान पहुंचता है और बालों की जड़े कमजोर होने लगती हैं।

Hair Care | Social Media

हम अक्सर अपने टूटते बालों के रोकने के लिए और डैंड्रफ से छुटकारा पाने के लिए केमिकल युक्त शैम्पू का इस्तेमाल करते है। लेकिन ये कारगर साबित नहीं होता है।

Hair Care | Social Media

अगर आप भी इसी तरह केमिकल युक्त प्रोडक्टस का यूज करके थक है तो आपको औषधी गुष वाले तेलों का इसतेमाल करना चाहिए जो टूटते बालों और डैंड्रफ से छुटकारा से छुटकारा दिलाते है।

Hair Care | Social Media