Raftaar Desk RPI
चांदनी चौक बाजार
पुरानी दिल्ली में स्थित चांदनी चौक मार्केट राजधानी के सबसे फेमस बाजारों में से एक है। लहंगा, जूलरी, शेरवानी और एक्सेसरीज जैसी ट्रेडिशनल शॉपिंग के लिए चांदनी चौक बेस्ट है। चांदनी चौक के पास आप नई सड़क, चावड़ी बाजार और मोती बाजार खरीदारी कर सकते है।
जनपथ मार्केट
दिवाली पर ड्रेस से लेकर ज्वैलरी, हैंडबैग और फुटवियर की शॉपिंग करने के लिए आप जनपथ मार्केट भी जा सकते हैं,जनपथ मार्केट में आपको लेटेस्ट और ट्रेडिंग वेस्टर्न वियर बेहद सस्ते दाम में मिल जाएंगे।इसके साथ ही आप यहां पेंटिग, हैंडक्रैफ्ट्स और डेकोरेटिव आइटम्स को भी लो रेट पर खरीद सकते हैं।
भागीरथी पैलेस
दिल्ली की भागीरथी पैलेस मार्केट इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स के लिए जाना जाता है। चांदनी चौक के पास स्थित इस मार्केट में आप झूमर, लाइटिंग, पेंडेंट, गार्डन लाइट्स जैसे होम डेकोरेशन की चीजों को काफी कम दाम में खरीद सकते हैं।
गांधी नगर मार्केट
दिल्ली के सीलमपुर मेट्रो स्टेशन के पास मौजूद गांधी नगर मार्केट सस्ते कपड़ों के लिए मशहूर है,यहां आप लेटेस्ट और अच्छी क्वालिटी की ड्रेसेस बेहद कम रेट पर खरीद सकते हैं।
सदर बाजार
सदर बाजार मार्केट देश की फेमस व्होलसेल मार्केट में से एक है,इस मार्केट में आप कपड़ों के अलावा बर्तन, कॉस्मेटिक प्रोडक्ट और इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स बेहद कम दाम पर खरीद सकते हैं।
दिवाली का त्यौहार हमारे देश में काफी धूम-धाम से मनाया जाता है। इस दिन लोग अपने घर को सजाते है औऱ अच्छे- अच्छे कपड़े पहन कर खूब एंजाय करते है।
दिवाली के खास मौके पर लोग खूब जम कर शांपिग करते है चाहे वो कपड़ो की शांपिग हो या घर को सजाने वाले समानों की ।
ऐसे में अगर आप सस्ते औऱ सामानों को खरीदना चाहते है तो आप दिल्ली के इन बाजारों को एक्सप्लोर कर सकते है।