दिवाली की शॉपिंग के लिए दिल्ली की सबसे पॉपुलर 5 जगहें

Raftaar Desk RPI

चांदनी चौक बाजार

पुरानी दिल्ली में स्थित चांदनी चौक मार्केट राजधानी के सबसे फेमस बाजारों में से एक है। लहंगा, जूलरी, शेरवानी और एक्सेसरीज जैसी ट्रेडिशनल शॉपिंग के लिए चांदनी चौक बेस्ट है। चांदनी चौक के पास आप नई सड़क, चावड़ी बाजार और मोती बाजार खरीदारी कर सकते है।

Diwali Shopping | Social Media

जनपथ मार्केट

दिवाली पर ड्रेस से लेकर ज्वैलरी, हैंडबैग और फुटवियर की शॉपिंग करने के लिए आप जनपथ मार्केट भी जा सकते हैं,जनपथ मार्केट में आपको लेटेस्ट और ट्रेडिंग वेस्टर्न वियर बेहद सस्ते दाम में मिल जाएंगे।इसके साथ ही आप यहां पेंटिग, हैंडक्रैफ्ट्स और डेकोरेटिव आइटम्स को भी लो रेट पर खरीद सकते हैं।

Diwali Shopping | Social Media

भागीरथी पैलेस

दिल्ली की भागीरथी पैलेस मार्केट इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स के लिए जाना जाता है। चांदनी चौक के पास स्थित इस मार्केट में आप झूमर, लाइटिंग, पेंडेंट, गार्डन लाइट्स जैसे होम डेकोरेशन की चीजों को काफी कम दाम में खरीद सकते हैं।

Diwali Shopping | Social Media

गांधी नगर मार्केट

दिल्ली के सीलमपुर मेट्रो स्टेशन के पास मौजूद गांधी नगर मार्केट सस्ते कपड़ों के लिए मशहूर है,यहां आप लेटेस्ट और अच्छी क्वालिटी की ड्रेसेस बेहद कम रेट पर खरीद सकते हैं।

Diwali Shopping | Social Media

सदर बाजार

सदर बाजार मार्केट देश की फेमस व्होलसेल मार्केट में से एक है,इस मार्केट में आप कपड़ों के अलावा बर्तन, कॉस्मेटिक प्रोडक्ट और इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स बेहद कम दाम पर खरीद सकते हैं।

Diwali Shopping | Social Media

दिवाली का त्यौहार हमारे देश में काफी धूम-धाम से मनाया जाता है। इस दिन लोग अपने घर को सजाते है औऱ अच्छे- अच्छे कपड़े पहन कर खूब एंजाय करते है।

Diwali Shopping | Social Media

दिवाली के खास मौके पर लोग खूब जम कर शांपिग करते है चाहे वो कपड़ो की शांपिग हो या घर को सजाने वाले समानों की ।

Diwali Shopping | Social Media

ऐसे में अगर आप सस्ते औऱ सामानों को खरीदना चाहते है तो आप दिल्ली के इन बाजारों को एक्सप्लोर कर सकते है।

Diwali Shopping | Social Media