Raftaar Desk AH1
नारियल का तेल काले होठों को नरम करने के साथ ही इसकी रंगत को भी निखरता है। इसमें फैटी एसिड होता है। जो आपके होंठ को स्वस्थ और हाइड्रेट रखने में मदद करता है।
होठों के कालेपन को कम करने और गुलाबी बनाने के लिए खीरे का जूस का इस्तेमाल किया जाता है। बेहतर परिणाम पाने के लिए आप एलोवेरा जेल में थोड़ा सा खीरे का जूस मिला लें।
अगर आप रोजाना लिप्स की बर्फ से सिकाई करते हैं। तो इससे होठों पर ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है। बर्फ की सिकाई से लिप्स की डेट सेल्स बाहर निकलते हैं और होठों का गुलाबीपन बढ़ता है।
चुकंदर जितना खाने में सेहतमंद होता है। उतना हमारे होठों के लिए भी बहुत फायदेमंद है। होठों की डार्कनेस को कम करने के लिए चुकंदर का इस्तेमाल करना बहुत ही लाभदायक माना गया है।
होंठो को गुलाबी बनाने के लिए हल्दी और मलाई का मिश्रण बहुत उत्तम माना गया है। इसके लिए आप रात को सोने से पहले हल्दी और मलाई का पेस्ट बनाएं।
औषधिय गुणों से भरपूर हल्दी में एंटीबैक्टीरियल और एंटी इन्फ्लेमेटरी गुण मौजूद होते हैं। जो स्किन को संक्रमण से बचाते है।
चेहरे की खूबसूरती सिर्फ गुलाबी गालों से ही नहीं बल्कि गुलाबी होठों से भी पहचानी जाती है। होंठ चेहरे का मुख आकर्षण माना जाता है।
होंठ के कालेपन को खत्म करने के ये पांच बेहतरीन घरेलू उपाय बताए गए जिसकी मदद से होंठ को गुलाबी कर सकते हैं।