5 घरेलू नुस्खे, चिपचिपे बालों से पाएं छुटकारा,

Raftaar Desk AH1

गुलाबजल भी बालों से तेल की समस्या को दूर करने में बहुत कारगर साबित होता है।  बालों को गुलाबजल से धोने से बाल खुशबूदार तो होंगे ही साथ ही आपके बालों की चिपचिपाहट दूर हो जाएगी।

बालों की चिपचिपाहट को दूर करने के लिए आप हेयर सीरम का उपयोग कर सकते हैं। यह तेल की अपेक्षा कम चिपचिपा होता है। जिससे आपके बाल खिले-खिले रहेंगे।  साथ ही बाल मुलायम और सिल्की भी रहेंगे।

Hair Care Tips | web

नींबू का रस बालों की चिपचपाहट को दूर करने में बहुत मददगार साबित होता है।  सबसे पहले बालों को शैंपू करने से काफी लाभ मिलता है।

Hair Care Tips | web

ड्राई शैंपू का मतलब है कि स्कैल्प पर आप  इसका पाउडर लगाइए। इसके बाद अपने बालो को कंघी करिए।  ऐसा करने से पाउडर बालों में मौजूद तेल को सोख लगा और आपके बाल चिपचिपी नहीं रहेंगे। 

बालों की  चिपचिपाहट दूर करने के लिए बेसन और दही का पैक अच्छा उपाय है।  यह दोनों बालों से एक्स्ट्रा तेल हटाने में काफी मददगार है।

Hair Care Tips | web

खूबसूरती सिर्फ चेहरे से नही आती बल्कि बालों का भी सुंदर होना जरूरी होता है। अगर आपके बाल चिपचिपे है। तो आप घरेलू उपाय से ठीक कर सकते है। 

Hair Care Tips | web

लेकिन बालों की देखभाल ठीक तरह से ना हो तो  इसमें कई तरह की समस्या पैदा होने लगती है। जिसमें बालों में ड्राइनेस और रूसी तो आम बात है।

Hair Care Tips | web

ये है, पांच उपाय,  जिनकी मदद से आप वह बालों को चिपचिपापन दूर कर सकते हैं।

Hair Care Tips | web