डाॅक्टर और दवाइयों की नहीं होगी जरुरत, आज अपनाएं ये 5 आदत

Anzar Hashmi

सुबह की धूप बॉडी के लिए लाभदायक होती है। इससे शरीर को भरपूर मात्रा में विटामिन डी रहता है जो हड्डियों की मजबूत बनाने में मदद करता है। इसके अलावा धूप सेंकने से कई दिक्कत दूर होती है।

Healthy Habits | Social Media

रोजाना 20-30 मिनट निकालकर वर्कआउट कर सकते हैं। यकिन मानिए इससे बाॅडी तो फिट रहती ही है बल्कि अपनी उम्र के भी कई साल बढ़ा पाते हैं।

Healthy Habits | Social Media

कोलेस्ट्रॉल, डायबिटीज़, हार्ट प्रॉब्लम्स जैसी खतरनाक बीमारियों से आपको बचना है तो सबसे पहले अपनी डाइट से ऑयली, मसालेदार और जंक फूड को अवाइड करें।

Healthy Habits | Social Media

बॉडी को हाइड्रेट रखने के अलावा शरीर के कई फंक्शन के लिए पानी की जरुरत होती है। दिनभर में कम से कम 6 से 8 गिलास पानी से काफी लाभ मिलता है ।

Healthy Habits | Social Media

मन को स्वस्थ रखने में नींद की अहम भूमिका होती है। सुकून भरी नींद की मदद से पूरा दिन एनर्जी फील करते हैं।

Healthy Habits | Social Media

खानपान और लाइफस्टाइल की खराब आदतें आज ऐसी-ऐसी बीमारियों बढ़ रही हैं जिनको ठीक करने के लिए दवाई का पैसा लगाना पड़ रहा है।

Healthy Habits | Social Media

कई बीमारियों को तो खूब पैसा खर्च करने के बाद भी ठीक नहीं होती। कुछ बीमारियों को केवल नियंत्रित कर सकते हैं।

Healthy Habits | Social Media

अगर आप डॉक्टर की मंहगी फीस और दवाइयों में ज्यादा पैसा नहीं लगाना चाहते। तो इऩ हेत्थ टिप्स को फाॅलो कर आपको लाभ मिल सकता है।

Healthy Habits | Social Media