Raftaar Desk AH1
कीवी का फल हर रोग की दवा हैं। फ्रूट फेशियल के लिए आप कीवी का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। कीवी में भरपूर विटामिन सी ,विटामिन ए और मिनरल पाए जाते हैं।
स्ट्रॉबेरी खाने में जितनी टेस्टी लगती है। उतनी ही आपकी स्किन को फायदा पहुंचाती है। स्ट्रॉबेरी में बहुत ज्यादा मात्रा में एंटीऑक्सीडेंट होते हैं।
फेशियल के लिए पपीता भी अच्छा फल है। पपीता चेहरे के लिए काफी फायदेमंद है। यह एक बेहतरीन ब्लीचिंग एजेंट भी है।
विटामिन सी से भरपूर संतरा भी त्वचा के लिए बहुत फायदेमंद है। संतरा में कई तरह के एंटीबैक्टीरियल और एंटीफंगल गुण पाए जाते हैं। जो त्वचा को हानिकारक बैक्टीरिया बचाते है।
फेशियल करने के लिए सबसे सस्ता और अच्छा फल केला को माना जाता है। इसके फेशियल से स्किन में जमी तमाम गंदगी को बाहर निकाल फेंकता हैं।
इसमें त्वचा को एक्सफोलिएट करने के गुण होते हैं। जो डेड स्किन को हटाते हैं आप इसके फेस पैक के इस्तेमाल कर सकते हैं ।
अगर आप भी अपने चेहरे की स्किन फीकी नजर आ रही है। यानी स्किन में टैनिंग , रैशेज, झुर्रियां फोड़े फुंसी इत्यादि होने लगे हैं तो आप इससे छुटकारा पाकर खूबसूरत दिखना चाहते हैं।
वैसे तो खाने में फल स्वादिष्ट होते हैं और सेहत को भी दुरुस्त रखते हैं लेकिन इन फलों के फायदे यही तक सीमित नहीं है। चेहरे को निखारने में भी फल बेहद काम आते हैं।
आप अपने चेहरे को खूबसूरत बना सकते हैं तो हमने जाना ये कि ये पांच फल हैं जो आपके चेहरे को खूबसूरत बनाने में मदद करते हैं।