5 फलों से बनाएं चेहरे को खूबसूरत, कुछ ही दिनों में पाएं खूबसूरत त्वचा

Raftaar Desk AH1

कीवी का फल हर रोग की दवा हैं। फ्रूट फेशियल के लिए आप कीवी का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। कीवी में भरपूर विटामिन सी ,विटामिन ए और मिनरल पाए जाते हैं। 

Beauty Tips | web

स्ट्रॉबेरी खाने में जितनी टेस्टी लगती है।  उतनी ही आपकी स्किन को फायदा पहुंचाती है। स्ट्रॉबेरी में बहुत ज्यादा मात्रा में एंटीऑक्सीडेंट होते हैं।

Beauty Tips | web

फेशियल के लिए पपीता भी अच्छा फल है। पपीता चेहरे के लिए काफी फायदेमंद है।  यह एक बेहतरीन ब्लीचिंग एजेंट भी है। 

Beauty Tips | web

विटामिन सी से भरपूर संतरा भी त्वचा के लिए बहुत फायदेमंद है।  संतरा में कई तरह के एंटीबैक्टीरियल और एंटीफंगल गुण पाए जाते हैं।  जो त्वचा को हानिकारक बैक्टीरिया बचाते है।

Beauty Tips | web

फेशियल करने के लिए सबसे सस्ता और अच्छा फल केला को माना जाता है। इसके फेशियल से स्किन में जमी तमाम गंदगी को बाहर निकाल फेंकता हैं।

Beauty Tips | web

इसमें त्वचा को एक्सफोलिएट करने के गुण होते हैं।  जो डेड स्किन को हटाते हैं आप इसके फेस पैक के इस्तेमाल कर सकते हैं ।

Beauty Tips | web

अगर आप भी अपने चेहरे की स्किन फीकी नजर आ रही है। यानी स्किन में टैनिंग , रैशेज, झुर्रियां फोड़े फुंसी इत्यादि होने लगे हैं तो आप इससे छुटकारा पाकर खूबसूरत दिखना चाहते हैं।

Beauty Tips | web

वैसे तो  खाने में फल स्वादिष्ट  होते हैं और सेहत को भी दुरुस्त  रखते हैं लेकिन इन फलों के फायदे यही तक सीमित नहीं है।  चेहरे को निखारने में भी फल बेहद काम आते हैं।

Beauty Tips | web

आप अपने चेहरे को खूबसूरत बना सकते हैं तो हमने जाना ये कि ये पांच फल हैं जो आपके चेहरे को खूबसूरत बनाने में मदद करते हैं। 

Beauty Tips | web