5 चीजें Vitamin E से हैं भरपूर,लंबे बालों के लिए खाना करें शुरू

Raftaar Desk RPI

बादाम

बादाम विटामिन ई से भरपूर होता हैं। इन्हें खाने पर शरीर को विटामिन ई मिलता है, जिससे बालों, स्किन और शरीर की ओवरऑल सेहत अच्छी रहती है,तकरीबन 5 बादाम (Almonds) रात में भिगोकर रखें और इन्हें अगली सुबह छीलकर खाएं।

Hair Care | Social Media

पालक

हरी पत्तेदार सब्जियों में पालक को अक्सर ही डाइट का हिस्सा बनाने की सलाह दी जाती है,पालक विटामिन ई के साथ-साथ आयरन और कैल्शियम का भी अच्छा स्त्रोत होता है।

Hair Care | Social Media

सूरजमुखी के बीज

सूरजमुखी के बीज को काफी हेल्टी माना जाता है। इन बीजों में विटामिन ई भरपूर होता है,इन्हें स्नैक्स की तरह खाया जा सकता है या फिर सलाद, पैनकेक्स, दलिया, ओट्स और सूप में डालकर भी खा सकते हैं।

Hair Care | Social Media

मूंगफली

बादाम की तरह मूंगफली भी विटामिन-ई का अच्छा स्त्रोत होता है। मूंगफली को सादा खाया जा सकता है, इसे सलाद, पोहा, नमकीन या फिर स्मूदी में डाला जा सकता है, पीनट बटर का सेवन भी अच्छा ऑप्शन है।

Hair Care | Social Media

अंडे

बालों की सेहत हमेशा अच्छी रहे और उन्हें अंदरूनी रूप से मजबूती मिले इसके लिए अंडे खाए जा सकते हैं। नियमित रूप से अंडे खाने पर शरीर को विटामिन ई मिलता है, आयरन मिलता है, विटामिन डी मिलता है और प्रोटीन की भी अच्छी मात्रा मिल जाती है। अंडे बालों को बढ़ने में मदद करते हैं।

Hair Care | Social Media

सर्दियों के मौसम में अक्सर बालों का रूखे होने, स्कैल्प पर डैंड्रफ झड़ने और कई बार बाल झड़ने की दिक्कत भी होने लगती है।

Hair Care | Social Media

हम इन दिक्कतों को दूर करने के लिए बाहरी तौर पर तो कोशिश करते हैं लेकिन असर कम ही देखने को मिलता है।

Hair Care | Social Media

लेकिन, आप विटामिन-e से भरपूर इन चीजों का सेवन करके भी अपने बालों को मजबूत और आकर्षक बना सकती है।

Hair Care | Social Media