Raftaar Desk AH1
महाराष्ट्र के परभणी जिले में स्थित साईं परभणी
साईं बाबा को समर्पित यह मंदिर महाराष्ट्र के परभणी जिले में स्थित है। ऐसी मान्यता है कि इस साईं बाबा का जन्म पथरी नामक गांव में हुआ था प्रतिदिन इस मंदिर में पांच तरह की साईं आरती की जाती है।
उड़ीसा का यह साईं मंदिर भुवनेश्वर में स्थित
उड़ीसा का यह साईं मंदिर भुवनेश्वर में स्थित है। यहां हर साल काफी संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं। मान्यता है कि यह मंदिर भारत के प्रसिद्ध मंदिरों में से एक है।
चेन्नई के मायलापुर में स्थित साईं बाबा मंदिर
चेन्नई के मायलापुर में स्थित साईं बाबा का यह मंदिर बेहद खूबसूरत है। साइन बाबा के इस मंदिर में भक्तों को माला वस्त्र और प्रसाद चढ़ाने की स्वतंत्रता है।
महाराष्ट्र के अहमदनगर में स्थित साईं मंदिर
शिरडी साईं मंदिर भारत के सबसे बड़े में से एक है। यह मंदिर महाराष्ट्र के अहमदनगर में स्थित है। साईं बाबा का यह विशाल मंदिर साल भर भक्तों का तांता लगा रहता है।
दिल्ली में लोधी रोड स्थित शिरडी साईं मंदिर
दिल्ली में लोधी रोड स्थित शिरडी साईं मंदिर भारत के खूबसूरत मंदिरों में से एक है. इस मंदिर की खासियत यह है कि यहां दीवारों पर वास्तुकला की गई है.
सांई बाबा एक फकीर थे लेकिन आज भी लोग उन्हें भूल नहीं पाए।
साईं बाबा एक सच्चे फकीर थे, जिन्होंने अपनी कृपा से न जाने कितने दुखियों का दुख हर लिया था।
इन पांच जगहों के अलावा भी भारत के कई शहरों में साईं मंदिर हैं।