5 आयुर्वेदिक औषधियां, हाई ब्लड प्रेशर की समस्या के लिए है "रामबाण"

Raftaar Desk RPI

शहद

शहद ब्लड प्रेशर को नियंत्रित करने में प्रभावशाली है ।एक ग्लास पानी में आधा चम्मच नींबू का रस और दो चम्मच शहद मिलाकर पीने से ब्लड प्रेशर नियंत्रित रहता है।

Helath Tips | Social Media

तुलसी

तुलसी का सेवन हार्ट संबधी समस्याओं में लाभदायक साबित होता है। इसके लिए तुलसी और नीम की पत्तियों को बराबर मात्रा में लेकर पीस लें। उसके बाद उसे हल्के गुनगुने पानी के साथ लें।

Helath Tips | Social Media

दालचीनी

दालचीनी में एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण पाये जाते है। जो ब्लड प्रेशर को नियंत्रित करने में मदद करता है। इसके अलावा दालचीनी दांत दर्द, कैंसर, बुखार और पाचन संबधी परेशानियों से भी दूर रखती है।

Helath Tips | Social Media

तरबूज के बीज

अगर ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करना चाहते हैं, तो रोज़ाना खाना खाने के बाद 5 से 10 ग्राम तरबूज के बीज अवश्य खाना चाहिए।

Helath Tips | Social Media

प्याज

प्याज में पाया जाने वाला फाईब्रिनोलाइटिक तत्व हमारी आर्टरीज़ को ब्लड क्लॉटिंग से बचाने का काम करता है। प्याज के रस को शहद में बराबर मात्रा में मिलाकर लेने से उच्च् रक्तचाप की समस्या हल हो सकती है।

Helath Tips | Social Media

आजकल हर किसी का लाइफस्टाइल चेज हो गया है। हर कोई किसी न किसी बीमारी से पीडि़त है।

Helath Tips | Social Media

हमारे जीवन में हाई ब्लडप्रेशर एक आम समस्या बन गई है। लेकिन अगर इसे काबू में नहीं रखा गया तो ये आगे जा कर एक बड़ी समस्या बन सकती है।

Helath Tips | Social Media

आप हाई ब्लडप्रेशर से परेशान है तो आपको इन आयुर्वेदिक औषधियों को अपने जीवन का हिस्सा बनाना चाहिए।

Helath Tips | Social Media