वनडे के तीन ऐसे सुपरस्टार जो टेस्ट क्रिकेट में साबित हुए फिसड्डी, देखें लिस्ट

Raftaar Desk - A2

वनडे में जो खिलाड़ी अच्छा करता है उसे माना जाता है कि टेस्ट में भी अच्छा करेगा। कई ऐसे खिलाड़ी भी रहे हैं, जिन्होंने तीनों फॉर्मेट में अपनी छाप छोड़ी है।

lasith malinga | social media

हालांकि कुछ ऐसे खिलाड़ी भी हैं, जिन्हें वनडे में तो सुपरस्टार का दर्जा था। वह किसी भी परिस्थिति से टीम को जीता देते थे।

yuvraj singh | social media

लेकिन वह टेस्ट में आते ही फिसड्डी हो जाते थे। हम आपको आज 3 ऐसे में नामों के बारे में बताने जा रहे हैं।

lasith malinga | social media

श्रीलंका के लसिथ मलिंगा सबसे बड़े मैच विनर में रूप में गिने जाते थे। 226 मैच के अपने वनडे करियर में मलिंगा ने 338 बल्लेबाजों का आउट किया था। टेस्ट की बात करें तो मलिंगा को सिर्फ 30 ही मैच खेलने का मौका मिला।

lasith malinga | social media

युवराज सिंह वनडे में भारत ही नहीं दुनिया के सबसे बड़े मैच विनर माने जाते थे। उनके ऑलराउंड खेल ने भारत को 2011 वर्ल्ड कप का खिताब दिलाया था।

yuvraj singh | social media

टेस्ट आते ही युवराज की कहानी अलग हो जाती है। 40 मैचों के करियर में उनके बल्ले से 33.93 की औसत से सिर्फ 1900 रन निकले।

yuvraj singh | social media

इस लिस्ट में पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी का भी नाम है। अफरीदी वनडे के टॉप क्रिकेटर में शामिल रहे हैं। 398 मैचों के अपने करियर में उन्होंने 395 विकेट लिए।

shahid afridi | social media

वनडे में अफरीदी ने बल्ले से भी 8064 रन बनाए। वहीं टेस्ट में उन्हें सिर्फ 27 मैचों में ही मौका मिला।

shahid afridi | social media