Raftaar Desk - M1
आज यानि मंगलवार से 2000 के नोट बदलने की प्रक्रिया शुरू हो गई है
3 दिन पहले 19 मई को रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने 2000 का नोट सर्कुलेशन से वापस लेने का ऐलान किया था
ग्राहक 30 सितंबर तक बैंकों में 2000 के नोट को चेंज या अकाउंट में जमा करवा सकेंगे
आरबीआई और एसबीआई के मुताबिक, नोट बदलने के लिए पहचान पत्र या फॉर्म भरने की जरूरत नहीं है।
एक बार में केवल दो हजार के 10 नोट यानि 20,000 रुपये ही बदले जा सकेंगे, हालांकि इन नोटों को खाते में जमा करने पर कोई रोक नहीं है
नवंबर 2016 में 2000 के नोट बाजार में आए थे, उस वक्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 500 और 1000 के नोट बंद कर दिए थे। इसके बाद 500 और 2000 के नए नोट जारी किए गए और आरबीआई ने 2018 से 2019 के बीच 2000 के नोटों की छपाई बंद कर दी थी