Solo Travel Safety Tips: अगर आप भी अकेली महिला जा रही है ट्रेवल के लिए तो आपको इन चीज़ो का रखना चाहिए ख्याल

Raftaar Desk ASI-1

स्मार्ट वाॅलेट जरूरी

लगेज को उतना ही भरें जितना आप उठा कर मुश्किल समय में भाग भी सकती हों। स्मार्ट वॉलेट से काम लें।

Solo Travel Safety Tips | Social Media

जगह के मुताबिक जरूरत की चीजें
आप चाहे बीच पर जाएं या पहाड़ पर, हर जगह पर मौसम और स्थिति के लिहाज से कुछ चीजों की जरूरत होती है।

Solo Travel Safety Tips | Social Media

मोबाइल में बैलेंस
अपनी मोबाइल सिम को जगह के हिसाब से प्रीपेड बैलेंस और डाटा के साथ तैयार रखें।

Solo Travel Safety Tips | Social Media

ट्रैवल की जानकारी सोशल मीडिया पर न करें शेयर
अपने सोशल मीडिया अकाउंट को लेकर दो बातों की सतर्कता रखें। पहली यह कि आपके जाने और वापस आने की दिनांक और समय, आवागमन, होटल आदि की जानकारी यहाँ पहले से न डालें। 

Solo Travel Safety Tips | Social Media

बैग को रखें साथ 
हवाई यात्रा हो या ट्रेन का सफर, अपने केबिन लगेज या छोटे बैग्स को हमेशा अपने साथ ज़िपलॉक करके ही रखें, खुला न छोड़ें। अन्यथा जरा सा ध्यान चूकने पर यह आपके लिए मुश्किल खड़ी कर सकता है। 

Solo Travel Safety Tips | Social Media

जगह की पूरी जानकारी
जिस भी जगह जा रही हैं वहां के लोकल ट्रांसपोर्ट, लैंग्वेज और खान पान की पूरी जानकारी लें। 

Solo Travel Safety Tips | Social Media

किसी अनजान पर न करें विश्वास
किसी पर भी आंख मूंदकर भरोसा न करें। खासकर किसी के घर पर रुकने, खाना खाने या लिफ्ट लेने जैसे मामलों में।

Solo Travel Safety Tips | Social Media

ट्रैवल से जुड़े दस्तावेज

देश से बाहर जाने की स्थिति में खसकर ट्रैवल इंश्योरेंस जरूर करवाएं। इससे आपको खुद से लेकर अपने सामान तक के लिए एक सुरक्षा कवच मिलेगा जो मुश्किल समय मे बहुत काम आएगा। 

Solo Travel Safety Tips | Social Media