Raftaar Desk - M1
नई दिल्ली, रफ्तार न्यूज डेस्क। साउथ की सिनेमा के सुपर स्टार एक्टर राम चरण के घर किलकारियां गूजने वाली हैं। इसको लेकर एक्टर और उनकी पत्नी उपासना काफी खुश दिखाईं दे रहे हैं। राम चरण और उपासना दोनों ने 2012 में शादी की थी। 10 साल बाद दोनों पैरेंट्स बनने जा रहे हैं। राम चरण की पत्नी उपासना ने हाल ही में अपनी प्रेग्नेंसी के बारे में खुलकर बात की है।
रिश्ते की शुरुआत में ही लिया था फैसला
राम चरण की पत्नी उपासना ने एक इंटरव्यू के दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि हमने रिश्ते की शुरुआत में ही एग (प्रेग्नेंसी की प्रकिया) फ्रीज करने का फैसला किया था। जिससे हम दोनों आर्थिक रूप से सुरक्षित और मजबूत हो सकें और बच्चे की पर्याप्त देखभाल कर सके। उन्होंने कहा कि अब हम दोनों आर्थिक रूप से मजबूत हैं और बच्चे के लिए तैयार हैं।
आपने विरासत में बहुत कुछ पाया है
उपासना ने आगे कहा कि "कई लोगों ने मुझसे कहा है कि आपने विरासत में बहुत कुछ पाया है, लेकिन आखिर में हम अपने बच्चे के लिए क्या छोड़ कर जाते हैं? हम क्या कमाते हैं ये चीजें बहुत महत्वपूर्ण हैं। इसलिए हम अपने रिश्ते का सम्मान करते हैं।