Skin Care: आंखों के नीचे काले घेरे से हो चुके हैं परेशान ? आजमाएं ये टिप्स

Anzar Hashmi

आंखों के नीचे काले घेरे होने के कई कारण होते है। ऐसे में अनेचुरल चीजों की मदद से स्किन की केयर करें।

काले घेरे | Social Media

अगर आंखों के नीचे काले घेरे यानी डार्क सर्कल हो जाए, तो चेहरे की खूबसूरती बेरंग सी लगती है।

काले घेरे | Social Media

आंखों के काले घेरे हटाने के लिए गुलाब जल बहुत उपयोगी माना गया है।

dark circle | sociel media

गुलाब जल को एक कटोरी में लेकर दो छोटे रूई के गोले बना ले। आंखों के नीचे डार्क सर्कल पर15 मिनट तक लगाएं ।

काले घेरे | Social Media

हर घर की रसोई में टमाटर एक अहम स्थान रखता है, टमाटर जैसे खाने का स्वाद बढ़ाता है।

काले घेरे | Social Media

आंखों के नीचे डार्क सर्कल के लिए आप सेब के सिरके का इस्तेमाल कर सकते हैं।

काले घेरे | Social Media

डार्क सर्कल के लिए आप बादाम के तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं।

काले घेरे | Social Media

बादाम में एमोलिएंट गुण होते हैं, जो त्वचा को नरम और मुलायम रखते हैं

काले घेरे | Social Media