Dry Shampoo
Dry Shampoo 
Women

Beauty Tips: अगर आप भी करते हैं ड्राई शैंपू का इस्तेमाल, तो जान लें फायदे और नुकसान

नई दिल्ली, रफ्तार डेस्क। भागदौड़ भरी जिंदगी में लोगों के पास इतना टाइम नहीं होता हैं कि वो अपने बालों का खयाल रख सकें और नियमित तौर पर बाल धो सकें। इसलिए लोग ड्राई शैंपू का इस्तेमाल करते है। ड्राई शैंपू एक तरह का हेयर प्रोडक्ट है। इंस्टेंटली आपके बालों से तेल और गंदगी को कम करके उन्हें फ्रेश रखने में मदद करता है, तो चलिए आपके बताते हैं क्या है ड्राई शैंपू और क्या है इसके फायदे, नुकसान।

ड्राई शैंपू क्या है

ड्राई शैंपू एक हेयर केयर उत्पाद है जिसका उपयोग सूखे बालों के लिए शैंपू के रूप में किया जाता है। पानी की आवश्यकता के बिना ये बालों को साफ करता है। साथ ही बालों को मुलायम बनाने में भी मदद करता है।

ड्राई शैंपू के फायदे

केमिकल बेस्ड शैंपू के मुकाबले इससे बालों को नुकसान कम होता है।

ड्राई शैंपू का इस्तेमाल हेयर स्टाइल के लिए किया जाता है।

कलर वाले बालों को कंडीशन करने में मदद करता है।

यात्रा करते समय भी लोग इसका प्रयोग करते हैं।

ड्राई शैंपू के नुकसान

इसे ज्यादा इस्तेमाल करने से बाल रूखे हो जाते हैं।

ड्राई शैंपू का का ज्यादा इस्तेमाल करने से स्कैल्प लॉक हो जाते हैं, जिससे सूजन, ब्रेकआउट और रूसी की समस्या हो सकती है।

विस्तृत ख़बरों के लिए क्लिक करें - www.raftaar.in