Head louse
Head louse 
Women

Beauty Tips: बालों में जूं की समस्या से हैं परेशान, तो अपनाएं ये उपाय

नई दिल्ली, रफ्तार डेस्क। बालों में जुएं होने के कई कारण हो सकते हैं। इससे सिर में खुजली जलन जैसी समस्याएं हो सकती है। अत्यधिक खुजली से सिर में घाव भी बन जाता है। जुओं से छुटकारा पाने के लिए अक्सर लोग महंगे-महंगे प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं। आप चाहें तो प्राकृतिक तरीकों से जुओं से छुटकारा पा सकते हैं।

नीम के पत्ते का करें इस्तेमाल

नीम के पत्ते में औषधीय गुणों से भरपूर होते हैं। यह जूं को कम करने में मदद करते है। इसके लिए नीम की पत्तियों को बारीक पीसकर पेस्ट बना लें। फिर इस पेस्ट को अपने बालों में लगाएं। करीब 2 घंटे बाद बालों को पानी से धो लें। आप चाहें तो नीम के तेल का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

जैतून के तेल का करें इस्तेमाल

जुओं से छुटकारा पाने के लिए आप बालों में जैतून का तेल भी लगा सकते हैं। यह बालों के स्वास्थ को बनाए रखने में काफी कारगर माना जाता है। अगर आपके सिर में जुएं पड़ गई हैं तो जैतून के तेल से अपने बालों की मालिश करें।

लहसुन का पेस्ट लगाएं

लहसुन में एंटीबायोटिक गुण होते हैं। जो जुओं से छुटकारा दिलाने में सहायक होते है। इसका इस्तेमाल करने के लिए लहसुन की 8-10 कलियों को पीस लें और इसमें एक बड़ा चम्मच नींबू का रस मिलाएं। बालों में लगाएं और लगभग 30 मिनट बाद गुनगुने पानी से धो दें।

सिरका का करें इस्तेमाल

सिरके के प्रयोग से जुओं को कम किया जा सकता है। अगर आप जूं की समस्या से परेशान हो गए है, तो सिरके को बालों में लगाएं और कुछ देर बाद कंघी कर लें। इससे जूं की समस्या से राहत मिलती है।

विस्तृत ख़बरों के लिए क्लिक करें - www.raftaar.in