5 मिनट रेसिपी (Fast Food)

मेपल फ्रूट फालूदा बनाएं कुछ ही मिनटों में

कुछ न कुछ मीठा तो लोगों के घर में बनता ही रहता है। अगर आपका मन भी किसी नई मीठी डिश को बनाकर खाने का कर रहा है तो आप मेपल फ्रूट फालूदा जरूर ट्राई करें। यह बनाने में बहुत आसान है और कम समय में तैयार हो जाता है।

आइए जानते हैं कैसे बनाएं मेपल फ्रूट फालूदा कुछ ही मिनटों में -

मेपल फ्रूट फालूदा बनाने की सामग्रीः

1.     फालूदा नूडल्स- 250 ग्राम

2.     फुल फैट मिल्क- 2 पैकेट

3.     बैजल सीड्स- 50

4.     मेपल सिरप

5.     वनिला आइसक्रीम- 200 ग्राम

6.     फ्रूट्स

मेपल फ्रूट फालूदा बनाने की विधिः

एक हैवी बेस पैन में फुल फैट दूध को पकाएं और इसे ठंडा होने दें। अब इसमें आधा मेपल सिरप मिलाएं और फ्रिज में ठंडा होने के लिए रख दें। वहीं दूसरी तरफ बैजल सीड्स और नूडल्स को अलग-अलग पानी में 30 मिनट के लिए भिगोकर रख दें।

इसका फालतू पानी निकालकर इसे एक तरफ रख ढक कर रख दें। इसे बाइट साइज में काट लें और एक तरफ रख दें। इसके बाद थोड़ी सी फालूदा नूडल्स और बैजल सीड्स को एक लम्बे गिलास में निकाल लें और इसमें पका हुआ दूध डालें।

इस पर कटे हुए फल और एक स्कूप वनिला आइसक्रीम डालें। इसमें बाकी बचा हुआ मेपल सिरप डालें और ताजे फलों से सजाएं।