रिलेशनशिप पर्सनालिटी प्रॉब्लम्स (Relationship Personality Problems)

रिश्तों के बीच बढ़ी दूरियों को कैसे कम करें?

प्रश्न: अगर रिश्तों के बीच आई दूरियाँ तनाव बन जाए तो क्या करना चाहिए?

उत्तर: आजकल के रिश्तों में तनाव आना आम सी बात है, छोटी से छोटी बात पर आजकल रिश्तों में अनबन हो जाती है और फिर बात आती है जब वो बात नहीं कर रहा तो मैं क्यों करुं। अगर आप वास्तव में रिश्तों की बीच आए तनाव को कम करना चाहते हैं, तो आपको इन पिछली बातों को भूलना होगा और साथ ही मैं क्यों करूं वाली आदत को भी छोड़ना होगा। जिसके साथ भी आपके रिश्ते तनावग्रस्त चल रहे हैं, उन्हें किसी दिन अपने पास बुलाएं या आप उनके पास जाएं और बैठ कर शांतिपूर्वक बात करें। ध्यान रहे इस दौरान पिछली किसी भी बात को ना छेड़ें और पिछली बातों को भुला कर एक नई शुरुआत करने का वादा करें।