रिलेशनशिप पर्सनालिटी प्रॉब्लम्स (Relationship Personality Problems)

पड़ोस के साथ अच्छे संबंध कैसे बनाएं?

प्रश्न: पड़ोसियों के साथ रिश्ते और अच्छा बोलचाल कैसे बना के रखें?

उत्तर: आजकल के लोगों की मानसिकता में काफी बदलाव आ गया है, यहां तक की शहरों के लोग तो सालों से एक जगह रह रहे होते हैं और उनको पड़ोसियों के बारे में कुछ भी पता नहीं होता है। लेकिन अब ऐसा गांवों में भी होने लगा है। एक बात हमेशा ध्यान में रखनी चाहिए, कि यह पता नहीं होता है कि कोई व्यक्ति कब और किस जगह हमारे काम आ सकता है इसलिए कोशिश करें कि पड़ोसियों के साथ अच्छे बर्ताव रखें। अगर आपको लगता है कि आपके पड़ोसी आपसे ठीक से बात नहीं करते हैं या घमंडी किस्म के हैं, तो भी उनसे लड़ने की कोशिश मत कीजिए। बोलचाल कम रखिए सिर्फ जरूरत पड़ने पर ही बोलिए। अगर उनके घर कुछ अच्छा हुआ है, तो उन्हें बधाई दें और तारीफ करें, ऐसा करने से निश्चित रूप से उनके दिल में भी आपके लिए ईज्जत बढ़ेगी।