रिलेशनशिप पर्सनालिटी प्रॉब्लम्स (Relationship Personality Problems)

कुत्ते को किस तरह का खाना खिलाना चाहिए?

प्रश्न: कुत्तों को किस तरह का खाना अच्छा लगता है? उत्तर: वैसे तो कुत्तों को बचपन से जो सिखाया जाए वो खा लेते हैं, बचपन से सिखाने पर वे यहां तक कि आलू का छिलका भी नहीं छोड़ते हैं। कुत्तों पर किए गए कुछ अध्ययनों की मानें तो कुत्ते की जीभ पर मौजूद स्वाद कलिकाएं (टेस्ट बड्स) इन्सानी टेस्ट बड्स की तरह काम करती हैं। मतलब यह कि वे भी मीठे भोजन की तरफ अधिक आकर्षित होते हैं, लेकिन इन्सानों के विपरीत वे एक ही भोजन से कभी नहीं उबते। इसलिए अगर उनको मिलता रहे जो वे रोजाना मीठा भोजन खा सकते हैं, लेकिन इन्सानों की ही तरह उनको शुगर होने का खतरा भी काफी अधिक रहता है। बेशक कुत्तों को मीठा बहुत पसंद हो, लेकिन इन्हें कभी भी मीठा खाने को नहीं दिया जाना चाहिए।