रिलेशनशिप पर्सनालिटी प्रॉब्लम्स (Relationship Personality Problems)

पति-पत्नी के बीच मजबूत संबंध बनाने के टिप्स

कहा जाता है कि जोड़ियां स्वर्ग में बनती हैं और धरती पर उनका मिलन होता है। पति-पत्नी का रिश्ता सारे रिश्तों से खास होता है। पति-पत्नी के रिश्ते में भी उतार-चढ़ाव का दौर आता है लेकिन इस रिश्ते को प्यारसंयम और समझदारी के साथ निभाना जरूरी है।

खासतौर पर अपने लाइफ पार्टनर को समय-समय पर यह एहसास दिलाना भी जरूरी होता है कि वह आपकी जिंदगी में बहुत खास है। यदि आप छोटी-छोटी खुशियों को आपस में बांटें तो आपका रिश्ता और भी मजबूत बन सकता है।

आइए जानते हैं पति-पत्नी के इस रिश्ते को बनाने के टिप्स -

1. कैसे बढ़ाए प्यार -

पति-पत्नी के रिश्ते की शुरुआत में विश्वास बहुत अहम कड़ी होता है। एक-दूसरे पर भरोसा होना बहुत जरूरी होता है। रिश्ते की मजबूत नींव तभी पड़ेगीजब आप अपने पार्टनर पर विश्वास करेंगे और उससे सारी बातें शेयर करेंगे।

अपनी बिजी लाइफ के बीच अपनी पत्नी के लिए टाइम निकालें क्योंकि कई बार एक-दूसरे को वक्त नहीं देने से ही रिश्तों में दूरियां पैदा हो जाती हैं। समय निकालकर दोनों कहीं बाहर घूमने जरूर जाएं।

इससे दोनों एक-दूसरे को वक्त दे सकेंगें और जो भी शिकायतें हैं उन्हें दूर करने का मौका भी मिलेगा। मौका मिलने पर बाहर लंच या डिनर के लिए जाएं।

2. लड़ाई से रहे दूर -

हनीमून पीरियड निकलने के बाद दोनों एक-दूसरे की कमियां गिनाना शुरू कर देते हैं। इससे तनाव का माहौल बन जाता है। छोटी-छोटी बातों में कमियां न निकालें बल्कि अच्छे कामों के लिए एक-दूसरे की तारीफ करें।

अपने पार्टनर की अच्छाइयों को नजरअंदाज न करें। उनकी खूबियों को ध्यान में रखते हुए तारीफ करना न भूलें और एक-दूसरे को सम्मान दें।

3. आपस में बातचीत -

कितनी भी नोंक-झोंक हो या फिर मनमुटाव बातचीत करना जारी रखें क्योंकि जब बातचीत बंद हो जाती है तो दूरियां भी बढ़ जाती हैं। इसलिए इन दूरियों को बढ़ाने के बजाए कम करने के लिए जो भी परेशानी है उसके बारे में आपस में बातचीत जरूर करें। बातचीत से ही इन दूरियों को कम किया जा सकता है।

4. एक दूसरे को सरप्राइज दें -

शादी के बाद लाइफ इतनी बिजी हो जाती है कि आप अपने परिवार के साथ जिंदगी का मजा ही नहीं ले पाते। इससे दूरियां बढ़ने लगती हैं। इन दूरियों को कम करने के लिए आपस में एक-दूसरे को सरप्राईज दें।

मौका मिलते ही डेटिंग पर जाएं ताकि पुरानी यादे ताजा हो सके। छोटी-छोटी खुशियों के साथ जीना सीखेंउससे लाइफ आसान हो जाएगी।