मदर बेबी प्रॉब्लम्स (Mother Baby Problems & Solutions)

प्रेगनेंसी स्ट्रेच मार्क्स को कैसे दूर करें?

प्रश्न: प्रेगनेंसी के समय होने वाले स्ट्रैच मार्क्स को कैसे हटा सकते हैं ?

उत्तर: गर्भावस्था में होने वाले बेबी बंप के कारण त्वचा में खिंचाव आ जाता है और फिर वहां पर ठीक हुई खरोंच के जैसे निशान पड़ जाते हैं, जिन्हें स्ट्रेच मार्क्स कहा जाता है। इनको हटाने के लिए आप कई घरेलू नुस्खों का इस्तेमाल कर सकते हैं, जैसे नारियल का तेल, ऐलोवेरा, शहद, कोकोआ बटर, नींबू का रस और आलू का रस। आप इनमें से किसी पदार्थ को ले लें और रोजाना सुबह शाम लगभग 10 से 15 मिनट तक इनसे हल्के दबाव के साथ मालिश करें। ये त्वचा को नरम बनाकर उसे ठीक करते हैं, जिससे स्ट्रेच मार्क धीरे-धीरे कम होने लगते हैं और अंत मं पूरी तरह से गायब हो जाते हैं।