मदर बेबी प्रॉब्लम्स (Mother Baby Problems & Solutions)

पहले महीने कैसे रखें बच्चे का ध्यान?

प्रश्न: डिलीवरी के बाद माँ को पहले महीने बच्चे का ध्यान किस तरह रखना चाहिए? उत्तर: नवजात शिशु का ध्यान रखने के लिए मां को काफी सावधान रहना पड़ता है। क्योंकि इस दौरान बच्चा काफी नाजुक स्थिति में होता है, उसको खाने-पिलाने के साथ-साथ उसकी साफ-सफाई का भी विशेष रूप से ध्यान रखना बहुत जरूरी होता है। ऐसा इसलिए क्योंकि इस दौरान शिशु के शरीर की प्रतिरक्षा प्रणाली ठीक तरीके से बनी नहीं होती है और उसको संक्रमण होने का काफी खतरा रहता है। एक महीने के बाद शिशु को फलों के रस आदि और शिशुओं के लिए मिलने वाले अन्य घोल दिए जाते हैं। जो उनके शरीर के अनुकूल बनाए गए होते हैं। माता को पहले तीन महिने तक बच्चे को कोई भी ठोस चीज नहीं खिलानी चाहिए और कोई भी नई चीज खिलाने से पहले अपने डॉक्टर से सलाह ले लेनी चाहिए।