मदर बेबी प्रॉब्लम्स (Mother Baby Problems & Solutions)

नवजात बच्चों की आँख से पानी आने के क्या कारण हैं?

प्रश्न: नवजात बच्चे की आँखों से पानी आना कैसे रखें?

उत्तर: अगर आपके नवजात शिशु की आंख से लगातार पानी आ रहा है, तो उसे ठंडे पानी से धोएं और फिर साफ व नरम सुती कपड़े से उसे बड़ी की कोमलता के साथ पोंछे। अगर ऐसा करने के बाद भी शिशु की आंख से पानी बंद नहीं हो रहा है, तो जरा भी देरी ना करते हुऐ उसे डॉक्टर को दिखा लें क्योंकि यह किसी हानिकारक समस्या का संकेत दे सकता है। शिशु के शरीर में प्रतिरक्षा पूरी तरह से विकसित नहीं हुई होती है, इस कारण से उसे विभिन्न प्रकार के संक्रमण होने का खतरा काफी अधिक रहता है, जो आमतौर पर आंख जैसे हिस्सों में सबसे अधिक होता है।