मदर बेबी प्रॉब्लम्स (Mother Baby Problems & Solutions)

नवजात बच्चों के लिए कैसे कपड़े होने चाहिए?

प्रश्न: नवजात बच्चे को जन्म के तुरंत बाद कैसे कपड़े पहनाएं?

उत्तर: जब एक नवजात शिशु पैदा होता है, तो उस समय उसका शरीर बहुत ही संवेदनशील होता है और उसकी त्वचा भी काफी नाजुक होती है। यदि आपके घर में किसी नजवात शिशु ने जन्म लिया है, तो ध्यान रखें कि उसे किसी प्रकार के कपड़े ना पहनाएं। उसको पैदा होते ही साथ और सुती कपड़े में लपेट सकते हैं, लेकिन कोई टीशर्ट या कुछ भी कपड़ा पहनाना नहीं चाहिए। इतना ही नहीं शिशु पैदा होने के बाद कम से कम 10 दिन तक उसे कोई कपड़ा नहीं पहनाना चाहिए। 10 दिन के बाद भी अगर आप बच्चे को कपड़े पहनाना चाहते हैं, तो ध्यान रखें कि व हल्के व नरम हों और इस तरह के हों जिन्हें आसानी से पहनाया व निकाला जा सके।