मदर बेबी प्रॉब्लम्स (Mother Baby Problems & Solutions)

क्या गर्भवती महिला को टाइट कपड़े पहनने चाहिए?

प्रश्न: क्या गर्भवती महिला को टाइट कपड़े नहीं पहनने चाहिए?

उत्तर: ऐसा बिल्कुल नहीं है। प्रेग्नेंसी के दौरान बच्चा गर्भ में पूरी तरह से सुरक्षित होता है। टाइट कपड़े पहनने से उसके विकास या मूवमेंट पर कोई असर नहीं पड़ता। अगर मां इस तरह के कपड़ों में आराम महसूस करती है तो वह इसे बिना परेशानी के पहन सकती है।