मदर बेबी प्रॉब्लम्स (Mother Baby Problems & Solutions)

क्या एबॉर्शन के बाद नार्मल डिलीवरी होने में प्रॉब्लम होती हैं?

प्रश्न: क्या एबॉर्शन के बाद अगला बच्चा नार्मल डिलीवरी से हो सकता हैं ?

उत्तर: जी नहीं! अगर आपको पहले आपने पहले कभी गर्भपात करवाया है, तो इससे भविष्य में गर्भावस्था संबंधी किसी प्रकार का प्रभाव नहीं पड़ता है। कुछ लोगों का मानना है कि गर्भपात करवाने पर भविष्य में महिलाओं के गर्भधारण करने में परेशानी होने लगती है या फिर उनको मिकैरिज, लो प्लेसेंटा या एक्टोपिक प्रेगनेंसी की दिक्कत हो जाती है। हालांकि इस पर वैज्ञानिक प्रमाण नहीं मिल पाए हैं। हां मगर ऐसा हो सकता है कि अगर आपको स्वास्थ्य संबंधी कोई अन्य समस्या है, तो आपको परेशानियां हो सकती हैं। यदि आप गर्भधारण करने की योजना बना रही हैं और आपका पहले अबॉर्शन हो चुका है, तो इस बारे में पहले ही डॉक्टर से बात कर लेनी चाहिए।