मदर बेबी प्रॉब्लम्स (Mother Baby Problems & Solutions)

कैसे पता करें कि आप प्रेग्नेंट हैं?

प्रश्न: कौन से लक्षण बताते हैं की एक लेडी प्रेग्नेंट हैं?

उत्तर: अगर गर्भावस्था के लक्षणों की बात करें तो महिलाओं को आमतौर पर पीरियड्स मिस होने के 20 से 30 दिनों के भीतर गर्भावस्था के लक्षण दिखना शुरु हो जाते हैं, जैसे थकान होना, जी मिचलाना, ब्रेस्ट टेंडरनेस (छूने पर दर्द होना), सिरदर्द, कब्ज और मूड स्विंग होना। यहां तक कि कुछ महिलाओं को तो पीरियड्स मिस होने के लगभग 7 से 10 दिन के बाद ही ये लक्षण महसूस होने लग जाते हैं। अगर मासिक धर्म ना आएं और एक या दो हफ्ते के बाद 2 या अधिक लक्षण महसूस होने लगें, तो समझ लेना चाहिए कि आप गर्भवती हो चुकी हैं। गर्भावस्था के 11 से 16 हफ्तों के बीच में महिला का पेट फूलने लग जाता है, क्योंकि इस दौरान गर्भ में पल रहा भ्रूण अपना आकार लेने लग जाता है।