मदर बेबी प्रॉब्लम्स (Mother Baby Problems & Solutions)

गर्मियों में छोटे बच्चों के लिए कैसे कपड़े होने चाहिए?

प्रश्न: नवजात बच्चों को गर्मियों में कैसे कपड़े पहनाएं?

उत्तर: गर्मी के दिनों में जितना एक सामान्य रूप से स्वस्थ व्यक्ति को गर्मी लगती है, उससे कहीं अधिक गर्मी नवजात शिशुओं को लगती है। कुछ महिलाएं गर्मियों में छोटे बच्चो को कपड़े ही नहीं पहनाती हैं, उनका मानना होता है कि कपड़ों में अधिक गर्मी लगती है। लेकिन आपको बता दें यह पूरी तरह से गलत धारणा है। गर्मी चाहे कितनी भी पड़ रही हो बच्चो को नंगे बदन नहीं रखना चाहिए इस दौरान उसे हल्के रंग के सुती कपड़े पहनाने चाहिए। उनके शरीर को पतले कपड़ों से ढक कर रखना उन्हें गर्मी से बचने में मदद करता है। गर्मियों के दिनों में बिल्कुल भी बच्चों को कोई गहरा रंग या मोटा कपड़ा नहीं पहनाना चाहिए।