मदर बेबी प्रॉब्लम्स (Mother Baby Problems & Solutions)

डिलीवरी के 3 महीने तक बच्चे का ध्यान कैसे रखना चाहिए?

प्रश्न: माँ अपने बच्चे का पहले 3 महीने किस तरह ध्यान रखती है? उत्तर: एक बच्चे को सबसे पहले उसकी मां की ही पहचान होती है, वह अपनी आंखें नहीं खोल पाता उससे पहले ही अपनी मां को गंध से पहचान लेता है। मां भी अपने बच्चे की विशेष रूप से देखभाल रखती है। किसी नवजात शिशु के पहले कुछ महीने उसके और उसकी मांस के लिए बहुत खास होते हैं। सबसे पहले मां उसे सिर्फ अपने दूध पर ही रखती है और फिर धीरे-धीरे उसे बोतल की निप्पल वाला दूध दिया जाने लगता है। लगभग दो महीने के बाद शिशु को फलों के रस और पानी आदि भी दिया जाने लगता है। इस दौरान बच्चे को कुछ भी ठोस चीजें नहीं खिलाई जाती, क्योंकि वे उसके गले में अटक सकती हैं।