मदर बेबी प्रॉब्लम्स (Mother Baby Problems & Solutions)

छोटे बच्चो को दही खिलाने का कोई तरीका बताइए?

प्रश्न: बच्चों के लिए दही की सैंडविच कैसे बनाएं?

उत्तर: इसके लिए आपको सामग्री चाहिए होगी, 4 ब्राउन ब्रैड स्लाइस, 1 कप दही, 4 चम्मच मेयोनिस, 2 चम्मच चीज, आधा कप बारीक कटा हुआ प्याज और ¼ कप पत्ता गोभी, ¼ मक्की के दाने। चीज और मेयोनिस को छोड़ कर इन सभी को दही में मिला लें और उसमे स्वादानुसार नमक भी मिला लें। अब एक ब्रैड पर मेयोनिस और दूसरे पर चीज लगाएं। अब एक ब्रैड पर दही वाले मिश्रण चम्मच की मदद से एक मोटी परत लगा दें और दूसरे ब्रैड के साथ इसे कवर करके बंद कर दें। ब्रैड में दही का मसाला इतना ही डालें कि यह बाहर ना निकल पाए। आप चाहें तो इसमें थोड़ी सी मात्रा में सॉस भी लगा सकते हैं, लेकिन बहुत ही कम मात्रा में क्योंकि सॉस सेहत के लिए अच्छा नहीं होता है।