मदर बेबी प्रॉब्लम्स (Mother Baby Problems & Solutions)

छोटे बच्चों के पेट दर्द को कैसे दूर करें?

प्रश्न: छोटे बच्चों में पेट दर्द के क्या कारण हो सकते हैं? दर्द से कैसे निपटे?

उत्तर: नवजात शिशुओं और छोटे बच्चों को पेट में दर्द की समस्या आमतौर पर कई बार हो जाती है। वैसे तो इनमें पेट के कई कारण हो सकते हैं, लेकिन आमतौर पर ऊदरशूल (कोलिक), कब्ज या मूत्र मथ में संक्रमण होने पर बच्चों उनके पेट में दर्द की समस्या देखी जाती है। लेकिन कुछ मामलों में इनके पेट के दर्द का कारण असपष्ट होता है और स्थिति का पता लगाने के लिए पेट का अल्ट्रासाउंड व अन्य इमेजिंग टेस्ट करवाने की आवश्यकता पड़ती है। साथ ही आपको बता दें कि पेट दर्द के कारणों का खुद से अनुमान लगाना और खुद से ही दवाएं देना, बच्चे के लिए हानिकारक हो सकता है, इसलिए यह काम डॉक्टर को ही करने दें।