मदर बेबी प्रॉब्लम्स (Mother Baby Problems & Solutions)

बर्थ कंट्रोल का कौन सा तरीका है बेहतर?

प्रश्नः बर्थ कंट्रोल का कौन सा तरीका है बेहतर?

उत्तरः बहुत सी महिलाएं सिर्फ जागरूकता की कमी की वजह से असमय गर्भधारण कर लेती हैं या फिर बर्थ कंट्रोल का सही तरीका नहीं अपनाने से परेशानी में फंस जाती हैं। चाहें आप रिलेशनशिप में हों या फिर मैरिड लाइफ में आप कुछ साल बाद फैमिली प्लानिंग पर विचार कर रही हों तो आपको अपनी लेडी डॉक्टर से बर्थ कंट्रोल यानी गर्भनिरोध के हर तरीके के बारे में विस्तार से पूछना चाहिए। क्या गर्भनिरोधक गोलियां लेना आपके लिए बेहतर है या फिर इंट्रा यूट्रीन डिवाइस या कॉपर टी। ये सभी तरीके अपनाने में किन बातों पर विशेष ध्यान देना होता है, ये बातें डॉक्टर से अच्छी तरह समझें, इसके बाद आपको अपने लिए जो तरीका सबसे बेहतर लगता है, उसे अपनाएं।