मदर बेबी प्रॉब्लम्स (Mother Baby Problems & Solutions)

बच्चों के कान में कीड़ा जाने पर कैसे निकालें?

प्रश्नः बच्चों के कान में कीड़ा जाने पर कैसे निकालें? 

उत्तरः कान में कीड़ा जाने पर इसे बाहर निकालने के लिए आप निम्न उपाय अपना सकते हैं-

  1. कान में कीड़ा अगर रेंग रहा है यानी जिंदा है, तो सबसे पहले कान में गुनगुना तेल डालें, इससे कीड़ा मर जाएगा। फिर कान को नीचे की तरफ झुकाकर झटका दें, जिससे कीड़ा निकल आए।
  2. कान में अगर चींटी चली जाए, तो कपूर का पानी डालें और फिर कान को नीचे झुकाकर झटका दें।
  3. अगर कान में कोई बड़ा कीड़ा चला गया है, तो आप इसे छेड़ें नहीं, बल्कि तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।
  4. कीड़ा अगर ज्यादा अंदर चला गया है, तो खुद निकालने के बजाय कान के डॉक्टर को इसे दिखाएं।
  5. खुद से निकालने पर अगर कीड़ा टुकड़ों में बाहर आया है, तो भी डॉक्टर से संपर्क करना जरूरी है क्योंकि अगर कीड़े के शरीर का कुछ हिस्सा कान में रह गया, तो इंफेक्शन होने का पूरा खतरा होता है।